-
बॉलीवुड एक्टर्स धर्मेंद्र, विनोद खन्ना के बेटों ने ही नहीं, शर्मिला टैगोर, तनुजा और माला सिन्हा की बेटियों ने भी शादी नहीं की है। इन स्टार्स के कुछ बच्चों को शादी में विश्वास नहीं है तो किसी का दिल ऐसा टूटा कि उसने शादी से ही तौबा कर ली थी।
-
बाॅलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना की शादी कभी करिश्मा कपूर से होने वाली थी, लेकिन बबीता के इनकार के बाद ये शादी संभव नहीं हुई थी। हालांकि, अक्षय ने शादी नहीं करने का कारण बताया था कि वह अपनी आजादी से समझौता नहीं कर सकते हैं।
-
सलीम खान के बेटे सलमान खान ने भी शादी नहीं की है। जबकि सलीम खान के दोनों बेटों ने शादी की थी और अरबाज तलाक के बाद भी किसी के साथ डेट कर रहे हैं। वहीं सोहेल हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
-
शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की है, लेकिन उनकी बड़ी बेटी सबा अली खान ने शादी नहीं की है।
-
तनुजा की बड़ी बेटी काजोल ने अजय देवगन से शादी की है, जबकि छोटी बेटी तनीषा ने शादी नहीं की है। हालांकि तनीषा का कई एक्टर्स से नाम जुड़ा था, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है।
-
माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा का कभी नदीम संग सीरियस अफेयर था, लेकिन माला को ये पसंद नहीं था, क्योंकि नदीम शादीशुदा थे। ब्रेकअप के बाद प्रतिभा टूट गई थीं और फिर उन्होंने गुमनामी की जिंदगी जीने के अलावा शादी न करने का भी फैसला कर लिया है।
-
धर्मेंद्र के भतीजे और अजीत देओल के बेटे अभय देओेल को शादी में विश्वास नहीं है, हालांकि वह लंबे समय तक प्रीति देसाई के साथ लिव-इन में रहे हैं। अभय ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में कहा था कि शादी का टैग जरूरी नहीं होता। Photos: Social Media