-
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (dhar,endra) से लेकर राज बब्बर (Raj Babbar), संजय खान (sanjay Khan), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सलीम खान (Saleem Khan) ने दूसरी शादियां की थीं और इन सभी का पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था। इन सभी सेलेब्स की पत्नियों ने तलाक देने से अपने पति को इनकार कर दिया था।
-
धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही हो गई थी। धर्मेंद्र अपनी को-स्टार हेमा मालिनी से शादी करने के लिए जब प्रकाश कौर से तलाक चाहते थे तो प्रकाश ने मना कर दिया था। तब धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से शादी की थी। इसे भी पढ़ें-तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने बच्चों को नहीं दिया पिता का नाम, मां का सरनेम लगाते हैं ये सेलेब्स
-
राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा बब्बर हैं और जब राज, स्मिता पाटिल से शादी करना चाहते थे तो नादिरा ने तलाक देने से मना कर दिया था। बिना तलाक दिए ही राज ने स्मिता से तब शादी की थी। इसे भी पढ़ें- इस शादीशुदा एक्ट्रेस ने पिता का सरनेम लगाने से किया था इनकार, तलाक के बाद फिल्म में किया डेब्यू
-
महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट थीं। बिना तलाक ही किरण महेश से अलग हो गई थी, जब महेश के अफेयर और सोनी राजदान से शादी की बात सामने आई थी। इसे भी पढ़ें- तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने की थी दूसरी शादी, 20 साल बड़े एक्टर पर आया था इस हिरोइन का दिल
-
सलमान खान के पिता सलीम खान ने पहली शादी सुशली चकर यानी सलमा खान से की थी। सलीम जब हेलेन से शादी करना चाहते थे तो सलीम खान ने अपनी पत्नी से इजाज़त ली थी और बिना तलाक हेलेन से शादी की थी। इसे भी पढ़ें- 26 की उम्र तक इस एक्ट्रेस ने कर ली थी दो शादियां, तलाक के बाद कहा- गलत लड़के मिले थे
-
संजय खान ने जरीन कटरक से शादी की है। शादी के करीब दस साल बाद संजय की जिंदगी में जीनत अमान की एंट्री हो गई और संजय उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन जरीन ने तलाक देने से मना कर दिया था। तब संजय ने बिना तलाक दिए ही जीनत से शादी कर ली थी। हालांकि, जीनत से शादी का अंत बुरा रहा था।
-
जीनत ने संजय पर घरेलू हिंसा का भी केस किया था और तलाक के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मजहर खान से शादी कर ली थी। Photos: Social Media
