-
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। हेमा की मां और धर्मेंद्र की मां अंत तक इस शादी का विरोध करती रही थीं।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते से धर्मेंद्र की मां बिलकुल भी खुश नहीं थीं और वह इस शादी को टालना चाहती थीं। इसे भी पढ़ें-मनोज कुमार ने धर्मेंद्र को जब जबरन ट्रेन से उतारा था, हेमा मालिनी घटना सुनकर रह गई थीं शॉक्ड
-
10 अक्टूबर 2012 की बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र की मां इस शादी को रोकने के लिए अड़ गईं थीं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के ये 2 रिकार्ड जानते हैं आप? अमिताभ-जया बच्चन भी अब तक नहीं तोड़ सके
-
धर्मेंद्र की मां चाहती थीं कि हेमा मालिनी की शादी जितेंद्र से हो जाएगी तो उनका बेटा दूसरी शादी से बच जाएगा। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना भी कर चुकी हैं फिल्म में काम, ईशा देओल की जिद के आगे मानी थी हार
-
सनी देओल की दादी ने भी शादी रोकने के लिए पूरा प्रयास किया था। लेकिन उनकी कोशिश रंग नहीं ला पाई। इसे भी पढ़ें- फिल्म शोले से जुड़ी ये बात सुनकर परेशान हो गई थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र को भी लगा था झटका
-
तमाम प्रयास के बाद भी हेमा और धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर शादी कर ली थी, लेकिन हेमा कभी ससुराल नहीं जा सकीं। इसे भी पढ़ें-
हेमा मालिनी ने सेकेंड प्रेग्नेंसी के समय ईशा देओल से पूछा था कुछ ऐसा सवाल, धर्मेंद्र सुनकर हुए थे खुश -
जब हेमा पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो धर्मेंद्र की मां उनसे मिलने स्टूडियो गई थीं। यह शादी के बाद उनकी अपनी सास से पहली मुलाकात थी। Photos: Social Media
