-
हेमा मालिनी (Hema Malini) के हाथ या पैर में नेलपॉलिश देखकर धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल (Esha eol) परेशान हो जाती थी। ईशा को नेलपॉलिश देखते ही उसे पोंछने में लग जाती थी। क्यों? इसका खुलासा खुद हेमा मालिनी ने एक बार किया था।
-
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अहाना से ज्यादा ईशा देओल उनको लेकर पजेसिव रही है।
-
हेमा ने बताया था कि अहाना उनके साथ रहने के लिए बहुत नहीं रोती थी, लेकिन ईशा हेमा के बिना रहना ही नहीं चाहती थी।
-
हेमा ने ईशा के बचपन का एक किस्सा शेयर किया था और बताया था कि ईशा उनके हाथ या पैर में कभी नेलपॉलिश नहीं देख सकती थी।
-
हेमा का कहना था कि ईशा को नेलपालिश देखकर यह लगता था कि वह कहीं बारह जाने वाली हैं।
-
हेमा ने बताया था कि उनकी नेलपॉलिश को छुड़ाने के लिए ईशा नेलपॉलिश रिमूवर लेकर आती थी और जब तक उसे छुडा़ नहीं लेती थी वह शांत नहीं रहती थी।
-
हेमा ने बताया कि पहले तो उन्हें समझ नहीं आता था कि आखिर ईशा ऐसा करती क्याें है, लेकिन धीरे-धीरे वह उसके डर को समझ गई थीं।
-
(All Photos: social Media)
