-
हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेद्र (Dharmendra) ने जब दूसरी शादी की थी तब इंडस्ट्री में ही नहीं उनके फैन भी हैरान रह गए थे। शादी के बाद सबकी नजर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) की तरफ मुड़ गई थी। लाइमलाइट से दूर रहने वाली धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का इस शादी पर पहली बार रिएक्शन आया था। हालांकि, प्रकाश कौर ने तब भी अपने पति धर्मेंद्र का बचाव किया था जब उन्हें वूमेनाइजर तक कहा गया था। सनी देओल (Sunny Deol) की मां ने पति का बचाव करते हुए इलजाम लगाने वालों को भी कटघरे में तब खड़ा कर दिया था।
-
साल 1981 में धमेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने पहली बार स्टारडस्ट को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा की शादी से जुड़ी बातें की थीं। ( सनी देओल की 2 तो रेखा की हैं 4 मां, बॉलीवुड के इस फेमस स्टार के हैं तीन पिता )
-
धर्मेंद्र की पत्नी इस इंटरव्यू में खुद को बेहद साधारण और घरेलू महिला बताते हुए कहा था कि वह अपने बच्चों और घर से बेहद प्यार करती हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि, लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।
-
प्रकाश ने ने कहा था कि धर्मेंद्र उनका पहला प्यार हैं और उनकी जिंदगी के आखिरी आदमी हैं। वह उनके बच्चों के पिता हैं। ( 12 साल की उम्र में ही सनी देओल हर रात छुपकर करने लगे थे ये काम, पकड़े जाने पर धर्मेंद्र ने की थी खूब धुनाई )
-
प्रकाश ने कहा था कि धर्मेंद्र ने भले ही दूसरी शादी कर ली लेकिन वह उनका सम्मान अभी करती हैं। जो होना था, वो हो गया। उनका कहना था उन्हें समझ नहीं आता कि इसके लिए वह खुद को या अपनी किस्मत को दोष दें।
-
प्रकाश कौर ने कहा था कि एक चीज निश्चित है कि, चाहे धर्मेंद्र उनसे कितनी भी दूर रहें यदि उन्हें जब भी जरूरत होती है वह मौजूद नजर आए हैं। प्रकाश कौर ने ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर वह और उनके बच्चे काफी हैरान थे। ( 26 साल छोटी सनी देओल की बहन जब अपने इमोशन्स को नहीं छुपा सकीं, कहा- मां के अलावा कोई नहीं समझता )
-
प्रकाश कौर ने उस समय कहा था कि हेमा से शादी पर कहा था कि उनके पति ही क्यों हेमा से तो हर कोई शादी करना चाहेगा। ( ट्विंकल खन्ना के होंठ जब बॉबी देओल से हो गए थे टच, राजेश खन्ना की बेटी ने करा दिए थे कई रिटेक )
-
प्रकाश कौर ने धमेंद्र को वूमेनाइजर कहे जाने पर कड़ा विरोध किया था और कहा था कि आधी इंडस्ट्री के लोग ऐसे ही हैं। कई एक्टर्स हैं, जिनका अफेयर चलता है और वे दूसरी बार शादी कर लेते हैं।
-
बता दें, धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था, बल्कि धर्म बदल कर उन्होंने शादी की थी। (All Photos: Social Media)
