-
हेमा मालिनी (Hema malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra)की बेटी ईशा देओल(Esha Deol) के दो और अहाना देओल (Ahana Deol) के तीन बच्चें हैं। ईशा और अहाना के बच्चे इन दिनों धर्मेंद्र और हेमा के सबसे बेहतरीन टाइमपास बन गए है।
-
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्य में बताया था कि ईशा और अहाना के बच्चों के साथ समय गुजारना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
-
ईशा की बड़ी बेटी के जन्म के बाद हेमा लंबे समय तक तक अपनी नातिन के साथ रही थीं, क्योंकि उन दिनों ईशा पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन से जूझ रही थीं।
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र जब भी मुंबई में होते हैं वह बेटियों और उनके बच्चों के साथ खूब समय बीताते हैं।
-
ईशा दो बेटियों की मां हैं और लंबे समय बाद फिर से वह फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं।
-
धर्मेंद्र और हेमा अपनी दोनों ही बेटियों की डिलेवरी के समय अस्पताल में मौजूद थे।
-
बेटियों के बच्चों के जन्म दिन पर हेमा और धर्मेंद्र दोनों ही शामिल होते हैं।
-
ईशा और अहाना दोनों के बच्चे अपनी नानी और नाना के साथ बहुत घुले-मिले हुए हैं।
-
धर्मेंद्र के साथ अहानाक के बड़े बेटे की खूब पटरी खाती है।
-
अहाना देओल ने कुछ महीनों पहले ही जुड़वा बेटियों अदा वोहरा, एस्ट्रा वोहरा को जन्म दिया था। उनका पहले से एक बेटा भी है, जिसका नाम डेरेन वोहरा है।
-
ईशा देओल की दो बेटियां हैं जिनका नाम राध्या तख्तानी और मिराया तख्तानी
-
लॉकडाउन के समय हेमा के साथ अहाना और ईशा के बच्चे लंबे समय तक साथ रहे थे।(All Photos: Social Media)