-

हर लड़की चाहती है कि उसकी आंखें खूबसूरत और आकर्षक दिखें, और इसके लिए ज्यादातर महिलाएं रोजाना आईलाइनर लगाती हैं। आईलाइनर आंखों को डिफाइन करता है और चेहरे की सुंदरता को निखारता है। (Photo Source: Unsplash)
-
लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोजाना आईलाइनर का इस्तेमाल आपकी आंखों की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है? (Photo Source: Unsplash)
-
आईलाइनर में मौजूद केमिकल्स और गलत उपयोग से आंखों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानें, रोजाना आईलाइनर लगाने के 7 भारी नुकसान —
(Photo Source: Unsplash) -
आंखों में जलन और लालपन
आईलाइनर में मौजूद केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स आंखों की नाजुक स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। अगर आप हर दिन आईलाइनर लगाती हैं और उसे ठीक से साफ नहीं करतीं, तो इससे आंखों में जलन, खुजली और लालपन की समस्या हो सकती है। (Photo Source: Unsplash) -
नेचुरल नमी का खत्म होना
रोजाना आईलाइनर लगाने से आंखों की वॉटरलाइन सूखने लगती है। इससे नेचुरल मॉइश्चर कम हो जाता है और आंखें अक्सर ड्राई महसूस होती हैं। लगातार ऐसा होने से ड्राई आई सिंड्रोम जैसी परेशानी भी हो सकती है। (Photo Source: Unsplash) -
इंफेक्शन और छोटे फुंसी जैसे दाने
अगर आप बार-बार आईलाइनर लैश लाइन पर लगाती हैं, तो इससे पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और पलक के आसपास छोटे फुंसी या इंफेक्शन हो सकते हैं। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: आंखों से बयां करें अपनी पर्सनालिटी, हर मौके पर ट्राई करें ये गॉर्जियस आईलाइनर लुक्स, देखें शानदार डिजाइन्स) -
बैक्टीरिया का जमाव
एक ही आईलाइनर को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से उसमें बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। यह बैक्टीरिया हर बार आपकी आंखों में ट्रांसफर होते हैं और इंफेक्शन का खतरा बढ़ाते हैं। इसलिए समय-समय पर आईलाइनर को बदलना जरूरी है। (Photo Source: Unsplash) -
पलकों का झड़ना
हर दिन आईलाइनर लगाने और रगड़कर हटाने से पलकों पर असर पड़ता है। बार-बार रगड़ने से बाल कमजोर हो जाते हैं और गिरने लगते हैं, जिससे पलकें पतली और कमज़ोर हो जाती हैं। (Photo Source: Unsplash) -
आंखों के आसपास झुर्रियां
केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का रोजाना इस्तेमाल करने से आंखों के आसपास की स्किन ड्राई हो जाती है। इससे समय से पहले फाइन लाइन्स और झुर्रियां दिखने लगती हैं, जो उम्र से पहले एजिंग का संकेत देती हैं। (Photo Source: Unsplash) -
आई एलर्जी का खतरा
कई बार लड़कियां एक ही आईलाइनर का इस्तेमाल अपनी दोस्तों या बहनों के साथ शेयर करती हैं। यह आदत बेहद खतरनाक है क्योंकि इससे आंखों में बैक्टीरिया, फंगल इंफेक्शन और एलर्जी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। (Photo Source: Unsplash) -
कैसे करें आंखों की सुरक्षा
आईलाइनर लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोएं। हर रात सोने से पहले आईलाइनर को पूरी तरह हटा दें। मेकअप रिमूवर या नारियल तेल से आंखों को धीरे-धीरे साफ करें। हर दिन आईलाइनर लगाने से बचें, खास मौकों पर ही लगाएं। केमिकल की बजाय नेचुरल या हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। एक ही आईलाइनर लंबे समय तक न रखें और किसी के साथ शेयर न करें। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: फेस्टिव हो या पार्टी, ये 10 आईशैडो लुक्स हैं सबसे बेस्ट, जानिए ट्रेंडिंग शेड्स और स्टाइल्स)