-
आज के व्यस्त जीवन में फिटनेस के लिए लंबा समय निकालना मुश्किल हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल 10 मिनट रोजाना देने से आपका शरीर पूरी तरह बदल सकता है? सिर्फ थोड़े समय और सही एक्सरसाइज के साथ आप अपनी फिटनेस को अगले लेवल तक ले जा सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
50 स्क्वाट्स से पाएं मजबूत पैर
अगर आप रोजाना 50 स्क्वाट्स कर सकते हैं, तो आपके पैर और जांघें ताकतवर बनेंगी। यह एक्सरसाइज आपके लोअर बॉडी के मसल्स को टोन करने में मदद करती है और शरीर में स्टैमिना बढ़ाती है। (Photo Source: Pexels) -
1 मिनट हाई नीज से फैट बर्न
एक मिनट तक हाई नीज करने से आपकी कैलोरी बर्न होती है और फैट धीरे-धीरे घटने लगता है। यह कार्डियो एक्सरसाइज आपके शरीर की टोनिंग के लिए बेहद असरदार है। (Photo Source: Pexels) -
रोजाना स्ट्रेचिंग से बढ़ाएं फुर्ती
स्ट्रेचिंग सिर्फ लचीलापन ही नहीं बढ़ाती, बल्कि मांसपेशियों को रिलैक्स करती है और चोट लगने का खतरा कम करती है। रोज़ाना स्ट्रेच करने से शरीर हर मूवमेंट में पहले से ज़्यादा फुर्तीला बनता है। (Photo Source: Pexels) -
2 मिनट की जॉगिंग से ऊर्जा का विस्फोट
सिर्फ दो मिनट जॉगिंग करने से शरीर में एनर्जी का लेवल बढ़ता है। यह माइंड को फ्रेश करता है और पूरे दिन आपको एक्टिव बनाए रखता है। (Photo Source: Pexels) -
50 जम्पिंग जैक्स से बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
जम्पिंग जैक्स कैलोरी बर्न करने, मसल्स को एक्टिवेट करने और पूरे शरीर की स्ट्रेंथ बढ़ाने में मदद करते हैं। रोज 50 जम्पिंग जैक्स करने से आप फर्क महसूस करेंगे। (Photo Source: Pexels) -
50 नी टू एलबो से लव हैंडल्स कम करें
कमर के साइड फैट को कम करने के लिए 50 नी टू एलबो एक्सरसाइज बेहद असरदार है। यह आपकी वेस्टलाइन को टाइट करता है और लव हैंडल्स कम करने में मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
10 पुशअप्स से मजबूत हाथ
रोजाना 10 पुशअप्स करने से आपके हाथ और चेस्ट टोन होते हैं। इससे मसल्स मजबूत होते हैं और बॉडी का आकार बेहतर बनता है। (Photo Source: Pexels) -
केवल 10 मिनट, पूरी मेहनत
इन सभी एक्सरसाइज को मिलाकर 10 मिनट का फुल वर्कआउट ही काफी है। लगातार रोजाना इस रूटीन को फॉलो करें, और आप खुद देखेंगे कि आपका शरीर धीरे-धीरे मजबूत, फिट और एनर्जेटिक बन रहा है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए हल्के वजन की एक्सरसाइज क्यों है जरूरी?)