-
कहते हैं जब इंसान प्यार में होता है तो सही-गलत सब भूल जाता है। ऐसा ही टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल होस्ट करने वाले एक एक्टर ने भी किया था। टीवी शो क्राइम पेट्रोल में दूसरों को अच्छाई का पाठ पढ़ाने वाला ये एक्टर अपनी प्रेमिका के लिए बीबी-बच्चों के साथ न केवल धोखा किया, बल्कि उन्हें छोड़कर दूसरी शादी भी कर ली थी। ये होस्ट थे अनूप सोनी। अनूप सोनी (Anoop Soni) की पर्सनल लाइफ भी किसी सीरियल से कम नहीं रही है। अनूप की ये प्रेमिका राज बब्बर (Raj Babbar) की बेटी जूही बब्बर (Juhi Babbar) थीं, जिनके लिए अनूप ने अपनी बीवी और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी।
-
अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल में होस्ट करते हुए ने केवल क्राइम से सावधान रहने की बात करते थे, बल्कि लोगों को सीख भी देते थे, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी कि वह कभी अपनी पहली पत्नी के साथ धोखा कर चुके हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/udit-narayan-had-hid-his-first-wife-ranjana-jha-by-threatening-suicide-about-second-marriage-to-deepa/1757642/ ">पहली पत्नी को सुसाइड की धमकी देकर इस सिंगर ने छुपाए रखी थी दूसरी शादी, होटल से उठा विवाद पहुंचा था कोर्ट तक तक </a> )
-
अपून सोनी ने पुणे के सिम्बॉयसिस इंस्टिट्यूट से मैनेजमेंट ग्रेजुएट और एक सॉफ्टवेयर कंपनी की मालकिन ऋतु सोनी शादी की थी। ऋतु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के छह साल बाद अनूप का बर्ताव उनके और बच्चों के प्रति बदलने लगा था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/singer-kumar-sanu-left-six-months-pregnant-wife-for-sunny-deol-actress-meenakshi-sheshadri/1755357/ "> छह महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को सनी देओल की एक्ट्रेस के लिए कुमार शानू ने था छोड़ा, फिर प्यार में मिला था धोखा </a> )
-
अनूप सोनी की पत्नी ने बताया था कि जब उन्होंने अपने पति के मोबाइल में कुछ चैट देखे तो उनको सच्चाई का पता चला था।
-
इसके बाद अनूप की पत्नी ने उनके मोबाइल की डिटेल्स निकलवाई तो उन्हें पता चला कि अनूप जूही बब्बर के साथ शूटिंग के बहाने कई दिनों तक साथ रहते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nisha-rawal-daljit-kaur-dipshikha-nagpal-shweta-tiwari-had-shown-her-husbands-the-way-to-jail-instead-of-suffering-beatings-and-exploitation/1757789/ "> मारपीट और शोषण सहने की जगह इन एक्ट्रेसेस ने अपने पतियों को दिखाया था जेल का रास्ता </a> )
-
ऋतु ने जब ये बात जूही से पूछी तो जूही ने सच को कबूल कर लिया कि वह और अनूप एक दूसरे के साथ लिव-इन में हैं।
-
ऋतु ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि अनूप ने सच्चाई सामने आने पर साफ कह दिया था कि वह जूही के साथ रहना चाहते हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ ">प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके </a> )
-
इसके बाद अनूप ने ऋतु को तलाक देकर जूही बब्बर से शादी कर ली। इतना ही नहीं, अनूप ने अपनी दो बेटियों की जिम्मेदारी तक लेने से इंकार कर दिया था। (All Photos: Social Media)
