-
बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर लगातार हमलावर नजर आ रही है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपराधी छवि के उम्मीदवारों को टिकट दिए जानें पर अखिलेश यादव को घेरा है। तो चलिए जानें कौन है यह उम्मीदवार जिन पर सवाल उठ रहे हैं।
-
किठौर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने शाहिद मंजूर को गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया है। जो कि सपा के टिकट पर 2002 से 2017 तक तीन बार विधायक रह चुके हैं। शाहिद मंजूर को लेकर भी विवाद है। शाहिद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
-
सपा रालोद गठबंधन से अमरपाल शर्मा को गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से प्रत्याशी बना गए हैं। अमरपाल शर्मा पर आठ मुकदमें दर्ज है, जिसका शर्मा ने खुद नामांकन में दिखाया है। इसमें हत्या, हत्या की साजिश, रंगदारी समेत अन्य संगीन मामले हैं।
-
सपा रालोद गठबंधन से मदन कसाना उर्फ मदन भैया को लोनी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। मदन भैया पर जानलेवा हमले, गैंगस्टर एक्ट जैसे करीब 10 मुकदमें दर्ज हैं। करीब चार केस में कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है।
-
समाजवादी पार्टी ने मेरठ शहर सीट से वर्तमान विधायक रफीक अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। रफीक अंसारी पर भी कई मुकदमे दर्ज है।
-
सपा रालोद गठबंधन ने बुलंदशहर सदर से हाजी यूनुस को उम्मीदवार बनाया है। हाजी यूनुस पर केवल कोतवाली नगर में ही 23 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट, लूट जैसे तमाम संगीन अपराध शामिल हैं।
-
नाहिद हसन के टिकट देने पर अखिलेश यादव को सबसे ज्यादा घेरा गया है। नाहिद पर करीब 17 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। हालांकि एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि ये सब बीजेपी के काल में लगे फर्जी मुकदमे हैं।
-
सहारनपुर में हिंसा के आरोपी मोहर्म अली पप्पू हाल में समाजवादी पार्टी में शामिल हए हैं। विवाद तब और बढ़ गया जब उसे लाल टोपी पहनाकर सपा में शामिल करने से जुड़ी सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधायक संजय गर्ग की फोटो वायरल हो गई। आरोप है कि सहारनपुर में 2014 में गुरुद्वारा हिंसा का मास्टरमाइंड मोहर्म अली पप्पू थे। इस मामले में मोहर्म अली की गिरफ्तारी भी हुई थी।
-
हापुड़ जिले की धौलाना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने असलम चौधरी को गठबंधन उम्मीदवार बनाया गया है। असलम पर कई थाना क्षेत्रों में 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। Photos: PTI