-
फैटी लिवर की समस्या से काफी लोग जूझ रहे हैं। यह समस्या तब होती है जब लिवर में जरूरत से ज्यादा चर्बी जमा हो जाती है, जिससे सूजन और नुकसान शुरू हो जाता है। शुरुआत में अगर पता चल जाए तो इसे घरेलू उपचार के जरिए भी रोका जा सकता है। लेकिन कई बार लोग सामान्य परेशानी समझ कर इसके लक्षण को नजर अंदाज कर देते हैं। (Photo Source: Freepik)
-
लिवर जब खराब होने लगता है तो इसके लक्षण शरीर के कई हिस्से पर नजर आते हैं। लेकिन एक जगह इसका असर अधिक नजर आता है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। (Photo Source: Freepik)
-
चेहरे पर अचानक बदलाव
लिवर जब प्रभावित होता है तो इसका असर चेहरे पर अधिक देखने को मिलता है। लिवर शरीर जब बिलीरूबिन को सही तरह से नहीं निकाल पता है तो वह जमा होने लगता है और इसका सीधा असर त्वचा और आंखों पर दिखता है। ये पीले हो लगते हैं। अचानक चेहरे, हथेलियों या आंखों में पीलापन दिखने लगता है। यह लिवर खराब होने का सबसे बड़ा संकेत माना जाता है। (Photo Source: Freepik) -
खुजली
इसके साथ ही अगर बार-बार खुजली की समस्या हो रही है तो भी लिवर के खराब होने का संकेत माना जाता है। कई बार पैचेज, लालपन और रैशेज नजर आने लगते हैं जिसे लोग एलर्जी समझ बौठते हैं। दरअसल, लिवर जब प्रभावित होता है तो बाइल सॉल्ट्स शरीर में जमा होने लगते हैं जिसके चलते त्वचा पर खुजली होने लगती है। (Photo Source: Freepik) -
ऐसा दिखने लगता है चेहरा
लिवर के प्रभावित होने से शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ जाती है। इसका असर त्वचा पर दिखने लगता है और नेचुरल ग्लो अचानक गायब होने लगती है। चेहरे अचानक डल, सूजा या फिर थका हुआ दिखने लगता है। (Photo Source: Freepik) -
त्वचा पर ये निशान भी हैं संकेत
खराब लिवर का संकेत त्वचा पर छोटी-छोटी लाल, मकड़ी जैसी वेन्स का दिखना भी है। जब लिवर में हार्मोन असंतुलित होते हैं या फिर रक्त संचार में कोई परेशानी आती है तब यह दिखते हैं। इसे लिवर सिरोसिस का लक्षण बताया गया है। (Photo Source: Freepik) -
निले निशान को भी न करें नजरअंदाज
ब्लड क्लॉटिंग फैक्टर्स को बनाने में लिवर अहम भूमिका निभाता है। जब ये प्रभावित होता है तो शरीर पर नीले या बैंगनी रंग के निशान बनने लगते हैं। ठीक उसी तरह जैसे चोट या धूंस लगने पर निशान नजर आते हैं। ऐसे में इसे भी नजर अंदाज करने की भूल नहीं करना चाहिए। (Photo Source: Freepik) -
इसके अलावा भी लिवर खराब होने के कई लक्षण हैं लेकिन त्वचा से जुड़ी ये परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए। इससे समय रहते इसका इलाज हो सकता है। (Photo Source: Freepik)