-
बिजनेस गाला या बॉलीवुड की जब भी बात आती है तो सेलेब्स के ड्रेसिंग पर सबसे ज्यादा चर्चा होती है। बिजनेस टाइकून नीता-मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी के ड्रेसिंग सेंस की चर्चा जरूर होती है। श्लोका का ड्रेस सिंपल, कंफर्टेबल और एलिगेंट होता है। पार्टी और पब्लिक अपीयरेंस के समय श्लोका को अधिकतर ब्लैक, गोल्ड या सिलवर शिमरी ड्रेस में देखा जाता है।
-
नीता अंबानी हर तरह की ड्रेस को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी करती हैं। उनकी बहू श्लोका मेहता को भी अपनी सास की तरह सजना-संवरना पसंद है।
-
श्लोका क्लासिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी करती है। लहंगा, गाउन और शार्ट ड्रेस पहनने वाली श्लोका के वार्डरोब में शिमरी क्लॉद्स का कलेक्शन ज्यादा नजर आता है।
-
श्लोका मेहता अंबानी के पास फ्रिंज डिटेलिंग वाली स्पार्कली-शाइनी और शिमरी जंपसूट के साथ स्पार्कली गाउन और गाउन भी है।
-
श्लोका ने अपने बर्थडे पर व्हाइट शीयर शिमरी वाला गाउन पहना था। फाइन डिटेलिंग्स वाला उनका ये गाउन खूबसूरती को भी निखार रहा था।
-
श्लोका के ड्रेस का मटीरियल काफी कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी होता है। शीयर फैब्रिक वाली ड्रेसेस उन पर खूब फबती हैं।
-
श्लोका आउटडोर हैंगाउट के दौरान भी कई बार शार्ट ड्रेस या वन पीस शिमरी ड्रेस में नजर आती हैं।
-
Photos: Social Media
