-

1- चाणक्य नीति में बताया गया है कि अमीर लोगों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। ऐसे लोग अपने फायदे के लिए लोगों का सिर्फ इस्तेमाल करते हैं।
-
2- जिस व्यक्ति के पास हथियार हो उसपर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों से 10 कदम की दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
-
3- चालबाज स्त्रियों से जितना दूर रहेंगे उतनी कम मुसीबत में फंसेंगे।
-
4- जिसे आप मित्र मानते हैं अगर वह मुसीबत में आपके साथ न खड़ा हो तो उससे तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए।
-
5- सांप एक बार डसता है लेकिन दुष्ट व्यक्ति बार-बार धोखा देता है। ऐसे लोगों की संगति से अच्छा है अकेले रहना।
-
6- जिन लोगों के साथ रहने में नकारात्मकता आती है उनका साथ तुरंत छोड़ देना चाहिए। ऐसे लोगों के साथ रहकर कभी सफल नहीं बन सकते।
-
7- गलत कामों में लिप्त व्यक्ति के साथ एक क्षण भी नहीं रहना चाहिए। ऐसे लोगों के साथ रहने से सिर्फ हानि होती है। Khan Sir: ‘तारों की अहमियत रात में होती है’, हारने के बाद कामयाबी के लिए याद रखें खान सर की 10 बातें