-
दिल्ली के साथ ही कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो जाता है। दिवाली की आतिशबाजी का धुआं हमारे फेफड़ों और शरीर के अन्य हिस्सों पर सीधा असर करता है। ऐसे में कुछ पौधे हैं जो आपके घर के वातावरण को शुद्ध करने का काम करेंगे। (Photo: Pexels)
-
ये पौधे हवा में फैले टॉक्सिक जहरीले पदार्थों को नष्ट कर हवा को शुद्ध करते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से ये पौधे हैं: (Photo: Pexels)
-
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट जहां होता है वहां हवा में मौजूद विषाक्त कणों और प्रदूषण को आसानी से अवशोषित कर लेता है। ये जहरीली गैसों को सोखने का भी काम करता है। ऐसे में दिवाली के बाद इस पौधे को घर में रख दें। (Photo: Pexels) -
ऐरेका पाम
ऐरेका पाम की पत्तियों में क्लोरोफिल और एंटीऑक्सीडेंट नामक रासायनिक यौगिक होते हैं जो हवा से हानिकारक कणों और गैसों को अवशोषित कर लेते हैं। दिवाली के दिन से इस पौधे को भी घर में रख कर प्रदूषण से राहत पा सकते हैं। (Photo: Pexels) लहसुन का सेवन कई सारी समस्याओं में लाभकारी साबित हो सकता है। सिर्फ 2 लहसुन खाने से दूर हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं। -
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को वास्तु के अनुसार भी अच्छा माना जाता है। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि ये पौधा वातावरण को शुद्ध करने का भी काम करता है। (Photo: Pexels) -
एलोवेरा
बाहर की जहरीली हवा से बचने के लिए एलोवेरा का भी पौधा लगा सकते हैं। एलोवेरा का पौधा कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है। (Photo: Pexels) -
जेड प्लांट
ये पौधा भी एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है। ये पौधा धूल और एलर्जी पैदा करने वाले कणों से बचाता है़। ये रात के समय अधिक ऑक्सीजन रिलीज करता है। इसे आप ड्राइंग रूम या बाथरूम में लगा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
पीस लिली
पीस लिली हवा में पाई जाने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी जहरीली गैसों को खत्म कर सकता है। (Photo: Pexels) दिवाली का पर्व खुशियों और रोशनी का प्रतीक है, लेकिन इस दौरान पटाखों से होने वाला प्रदूषण हमारी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
