-
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जहां कुछ वेब सीरीज के नए सीजन आ रहे हैं, वहीं कुछ नई सीरीज भी आने वाली हैं। मार्च के महीने में आपको बोल्ड सीन से लेकर क्राइम थ्रिलर वाले कई शोज़ देखने को मिलने वाले हैं। कुछ अपकमिंग वेब सीरीज भी हैं, जिनकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।
-
अनदेखी 2 में पोरवाल के किरदार के साथ बदलते हालात को एक्सप्लोर किया गया है। ट्रेलर में म्यांग चांग, नंदीश संधू और तेज सप्रू जैसे नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं। शो में दिब्येंदु भट्टाचार्य डीएसपी घोष के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा हर्ष छाया और अंकुर राठी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। अनदेखी 2 सोनी-लिव पर 4 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा।
-
4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अजय देवगन की डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस रिलीज होगी। इस सीरीज में अजय एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। ईशा देओल भी लंबे समय बाद ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं।
-
जी5 की चर्चित क्राइम वेब सीरीज अभय का तीसरा सीजन भी पाइपलाइन में है। कुणाल खेमू के साथ इस सीरीज में दिव्या अग्रवाल और तनुज विरवानी भी नजर आएंगें।
-
एमएक्स प्लेयर पर आश्रम का तीसरा सीजन भी पाइपलाइन में है। अपने बोल्ड कंटेंट के लिए ये सीरीज दो सीजन से चर्चा में रही है। तीसरे सीजन में भी क्राइम और बोल्डनेस का तड़का दिखने वाला है।
-
नेटफ्लिक्स ने कुछ दिनों पहले राज एंड डीके निर्देशित क्राइम सीरीज गंस एंड गुलाब्स का एलान किया गया है। राजकुमार राव लीड रोल में होंगे।
-
नेटफ्लिक्स पर शी वेब सीरीज का नया सीजन रिलीज होने वाला है। उम्मीद है ये मार्च के अंत तक रिलीज होगी। ड्रग्स, माफिया और रेड लाइट एरिया पर बनी इस सीरीज में बोल्ड सीन्स के साथ क्राइम का तड़का दिखेगा।Photos: Social Media