-
बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और भाई सनी देओल (Sunny Deol) की तरह ही शर्मीलें हैं, लेकिन मस्ती के मामले में उनसे दो कदम आगे हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में बॉबी ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था, लेकिन उसे इंप्रेस करने के चक्कर में कुछ ऐसा हुआ कि वह दोबारा उस लड़की से नजर नहीं मिला सके थे।
-
बॉबी देओल ने बताया था कि जब वह कॉलेज में थे तो एक लड़की उन्हें बहुत अच्छी लगती थी। अक्सर लाइब्रेरी में वह उस लड़की को देखने के लिए जाया करते थे। इसे भी पढ़ें – सनी देओल की एक चूक से बॉबी के साथ हुआ था ये गंभीर हादसा
-
बॉबी ने कपिल के शो में बताया था कि एक दिन वो लड़की उन्हें लाइब्रेरी में उदास सी दिखी तो वह हिम्मत कर उसके पास गए और कारण पूछा।
-
बॉबी ने बताया था कि लड़की उन्हें देखकर रोने लगी और कि उसके पापा हॉस्पिटल में हैं और उनको ब्लड की जरूरत है, लेकिन कोई मिल नहीं रहा ब्लड डोनेट करने के लिए।
-
बॉबी का कहना था कि ये सुनते ही उन्हें लगा कि यही मौका है उस लड़की को इंप्रेस करने का और वह तापक से उसे बोले कि वह अपना ब्लड देंगे। इसे भी पढ़ें – जब बॉबी देओल को चोरी करते सनी देओल ने था पकड़ा
-
बॉबी उस लड़की के साथ ब्लड डोनेशन के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने कभी ब्लड डोनेट नहीं किया था। इससे वह घबरा रहे थे।
-
बॉबी का कहना था कि हॉस्पिटल में डॉक्टर के हाथ में बड़ी सुई और लोगों के ब्लड को देखकर उनका डर बढ़ने लगा था। इसे भी पढ़ें – हताशा में डूबे बॉबी के लिए जब सलमान बने थे एंजल
-
बॉबी के पास जब डॉक्टर ब्लड लेने आए तो उन्होंने उनका बीपी नापा तो वह बहुत बढ़ा हुआ था और उन्हें बेहोशी सी छाने लगी थी।
-
ये देखकर डॉक्टर ने उस लड़की से कह दिया कि ये घबरा गए हैं और इस हालात में इनका ब्लड नहीं लिया जा सकता।
-
बॉबी वहां से मुंह लटका कर चले आए और दोबारा शर्म के मारे उस लड़की से नजर नहीं मिला सके थे। इसे भी पढ़ें –हेमा मालिनी की उम्मीदों पर बॉबी और सनी ने फेरा था पानी
-
बॉबी का कहना था कि इस तरह उनकी लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई थी। (All Photos: Social Media)
