-
सिर पर तेल लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है। इससे बालों को मजबूती मिलती है और ग्रोथ अच्छे से होती है। लेकिन बालों के लिए कौन सा तेल सही है। (Photo; Freepik) पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए रोज खाएं मोरिंगा की पत्तियां, इस तरह खाने से मिलेगा अधिक लाभ
-
नारियल तेल
नारियल तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों की जड़ों तक गहराई से पहुंचकर प्रोटीन की कमी को दूर करता है। इससे बाल घने होते हैं। (Photo; Pexels) -
कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल में रिसिनोलिक एसिड पाया जाता है जो स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ाता है और तेजी से नए बालों की वृद्धि में मदद करता है। (Photo; Freepik) -
आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल विटामिन E से भरपूर होता है जो डैमेज बालों की मरम्मत करने में मदद करता है और साथ ही टूटने से भी बचाता है। (Photo; Freepik) शरीर के इस अंग को सबसे अधिक फायदा पहुंचाती है चिया सीड्स, खने का सही समय सुबह या रात? -
रोजमेरी ऑयल
जिन लोगों के बाल पतले हो रहे हैं उन्हें रोजमेरी का तेल लगाना चाहिए। यह तेल बालों की जड़ों को उत्तेजित करता है और पतले होते बालों को रोकता है। साथ ही नए बालों की वृद्धि में भी मदद करता है। (Photo; Freepik) -
भृंगराज ऑयल
भृंगराज एक आयुर्वेदिक तेल है जो बालों को जड़ से मजबूत करता है। इस तेल के लगाने से बाल घने और मजबूत हो सकते हैं। (Photo; Freepik) -
बादाम का तेल
बादाम का तेल स्कैल्प की सूजन को कम करता है और बालों के झड़ने से रोकने में मदद करता है। (Photo; Freepik) फैटी लिवर की समस्या हो सकती है खत्म, तीन महीने तक खाएं यह चीजें -
जोजोबा ऑयल
जोजोबा तेल बालों की कई समस्याओं में लाभकारी साबित हो सकता है। ये बालों को झड़ने, पतला होने और रूखेपन की समस्या को खत्म कर सकता है। (Photo; Freepik) -
आंवला का तेल
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आंवला का तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है। साथ ही समय से पहले सफेद होने से रोकता है और बालों को बढ़ाने में मदद करता है। (Photo; Freepik) किन लोगों के लिए जरूरी है कद्दू के बीच, खाने से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं
