-
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में पैकेज्ड फूड यानी डिब्बाबंद और प्रोसेस्ड खाना हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। चाहे स्नैक्स हों, इंस्टेंट नूडल्स, ड्रिंक्स या बिस्किट — ये सभी दिखने में आकर्षक और खाने में स्वादिष्ट होते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके पीछे छुपे हैं कुछ कड़वे और चौंकाने वाले सच? चलिए आपको बताते हैं 7 ऐसे सच, जो आपके पैकेज्ड फूड के प्रति नजरिया बदल सकते हैं:
(Photo Source: Pexels) -
चीनी से भरे होते हैं ये फूड
पैकेज्ड फूड में छिपे होते हैं छुपे हुए शुगर के रूप, जैसे फ्रुक्टोज, माल्टोज, ग्लूकोज सिरप या हाई फ्रक्टोज कॉर्न सिरप। ये सीधे डायबिटीज, मोटापा और हार्मोनल असंतुलन को न्योता देते हैं। (Photo Source: Pexels) -
प्रिजर्वेटिव्स सेहत के लिए हानिकारक
लंबी शेल्फ लाइफ यानी महीनों खराब न होना — यह संकेत है कि उसमें भरपूर केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स मिलाए गए हैं। ये एलर्जी, स्किन इर्रिटेशन और पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
सोडियम की भरमार
पैकेज्ड फूड में नमक की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ज़रूरत से अधिक सोडियम लेने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, शरीर में पानी जमा हो सकता है (वॉटर रिटेंशन) और सूजन की समस्या हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
‘नेचुरल’ शब्द सिर्फ दिखावा भी हो सकता है
बहुत से पैकेज्ड फूड पर ‘Natural’, ‘Organic’ जैसे शब्द लिखे होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो सच में 100% नेचुरल हैं। लेबल पर भरोसा करने से पहले उसकी सूची और सामग्री को पढ़ना जरूरी है। (Photo Source: Pexels) -
एडिटिव्स की खपत जरूरत से ज्यादा
कलर एन्हांसर, फ्लेवर बूस्टर, स्टेबलाइजर जैसी चीजें आपके शरीर के लिए आवश्यक नहीं हैं। ये केवल प्रोडक्ट को देखने और खाने में बेहतर बनाने के लिए डाले जाते हैं, लेकिन लंबे समय में यह स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
प्राकृतिक पोषण बहुत कम
पैकेजिंग और प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में खाने के विटामिन, मिनरल्स और फाइबर काफी हद तक खत्म हो जाते हैं। इसके बदले मिलती हैं सिर्फ खाली कैलोरीज, जो शरीर को ऊर्जा तो देती हैं पर पोषण नहीं। (Photo Source: Pexels) -
लत लगने जैसी आदत
पैकेज्ड फूड का स्वाद ऐसा बनाया जाता है कि आप उसे बार-बार खाना चाहें। यह आदत धीरे-धीरे फूड क्रेविंग्स और ओवरईटिंग की ओर ले जाती है, जिससे मोटापा और अन्य बीमारियां हो सकती हैं। (Photo Source: Pexels) -
क्या करें?
लेबल जरूर पढ़ें और सामग्री समझें, घर का ताजा खाना प्राथमिकता दें, फल, सब्जियां और साबुत अनाज को डाइट में शामिल करें, और बच्चों को भी पैकेज्ड स्नैक्स से दूर रखें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: इस दाल में मांसाहारी भोजन से भी ज्यादा होता है प्रोटीन, जानिए इसके जबरदस्त फायदे)