-
Camphor and cloves for acne: सबसे पहले तो अगर आप एक्ने से परेशान हैं को कपूर और लौंग का इस्तेमाल आपके लिए व्यापक तरीके से फायदेमंद हो सकता है। ये दोनों एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हैं और त्वचा के पोर्स में बैक्टीरिया को मारने और फिर एक्ने की समस्या को कम करने में मददगार है। (P.C. Freepik)
-
Camphor and cloves for dandruff: अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आप इन दो चीजों को मिलाकर अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इन दोनों को तेल में मिलाकर पकाना है और अपने बालों में लगाना है। (P.C. Freepik)
-
Camphor and cloves for barsati ghav: बारिश के मौसम में लोग बरसाती घाव से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ऐसे में इन दोनों को पीसकर सरसों तेल में मिलाकर उस घाव पर लगा लें। (P.C. Freepik)
-
camphor and cloves for mosquito repellent: कपड़े का एक टुकड़ा लें और उसमें कुछ कपूर और लौंग डालें, फिर इसे अच्छी तरह से बांधें और खिड़कियों और दरवाजों के पास लटका दें, यह एक नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट के रूप में भी काम करेगा। (P.C. Freepik)
-
Camphor and cloves for itchy scalp: अगर आपके सिर खुजली होती रहती है तो ये स्कैल्प इंफेक्शन की वजह से हो सकता है। ऐसे में आप इन दोनों को मिलाकर नारियल तेल में मिलाकर लगा सकते हैं। इससे स्कैल्प की खुजली कम हो जाती है। (P.C. Freepik)
-
Camphor and cloves for fungal infection: अगर आपको दाद-खुजली जैसी समस्या हो रही है ऐसे में भी आप इन दोनों को सरसों के तेल में पकाकर उन जगहों पर लगा सकते हैं जहां इंफेक्शन हो। (P.C. Freepik)
-
camphor and cloves for houseflies: आपको करना ये है कि आप इन दो चीजों को लें और इन्हें जलाकर इनका धुआं कर लें। ये मक्खियां भगाने का असरदार उपाय हैं। (P.C. Freepik)