-
टीवी और बॉलीवुड के कई नामचीन एक्टर्स भले ही पर्दे पर अब कमाल कर रहे हो, लेकिन एक समय इनकी काबलियत को उने पेंटर्स नहीं पकड़ सके थे और ये स्टार्स रिएलिटी शोज से रिजेक्ट हो गए थे। तो चलिए जानें कि किस एक्टर्स को किस शो से रिजेक्शन मिला था।
-
दंगल’ की बबिता फोगट से लेकर पटाखा में ‘गेंदा’ का रोल निभा चुकीं सान्या मल्होत्रा भी रिलएलिटी शोज से रिजेक्ट हो चुकी हैं। सान्या ने ‘डांस इंडिया डांस’ शो में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वह रिजेक्ट हो गई थीं।
-
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपना करियर ऑल इंडिया रेडियो से शुरू किया था। साल 2004 में उन्होंने ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ में भाग लिया था और वह भोपाल जोन से टॉप 8 में भीतक पहुंची थीं, लेकिन फेज 2 में वह रिजेक्ट हो गई थीं। बता दें कि दिव्यांका इसके बाद मिस भोपाल बनी थीं।
-
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत आरजे बन कर की थी। उसके बाद वह रोडीज जैसे रिएलिटी शो में नजर आए थे। हालांकि 2003 में वो ‘सिनेस्टार्स की खोज’ रिएलिटी शो में रिजेक्ट हो गए थे। खास बात ये है कि इसी शो में साल 2014 में वह कंटेस्टेंट्स को गाइड करने के लिए बुलाए गए थे।
-
टीवी सीरियल ‘संजोग से बनी संगिनी’ से बिन्नी शर्मा ने ‘डांस इंडिया डांस’ रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था। बिन्नी इतनी काबिल डांसर हैं कि उन्होंने टॉप 18 में अपनी जगह भी बना ली थी, लेकिन उसके आगे नहीं पहुंच पाई। इसके बाद बिन्नी ने दोबारा कोशिश की और टॉप 4 में भी पहुंची, लेकिन ये शो जीत नहीं पाईं और फिर एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया।
-
राजकुमार राव डांस रिएलिटी शो ‘बुगी-वूगी’ के ऑडिशन्स में रिजेक्ट हुए थे। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो में जज बनने के बाद राजकुमार ने यह बात शो में बताई थी।
-
कॉमेडियन कपिल शर्मा भी रिलएलिटी शोज से रिजेक्ट हो चुके हैं। अगर आप स्टैंडअप कॉमेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ की सोच रहे तो आपको बता दें कि कपिल इसके पहले ‘इंडियन आइडल’ के ऑडीशन दिए थे, क्योंकि वो सिंगर बनना चाहते थे। लेकिन कपिल शर्मा वहां रिजेक्ट हो गए थे। कपिल पहला ऑडीशन भी क्लियर नहीं कर पाए थे। Photos: Social Media
