-

Anupam Kher, Shahid kapoor, ira Khan, Kiran Rao, imran khan, celeb relation with stepchildren: बॉलीवुड और टेलीवजन की दुनिया में कई स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर से तब शादी की जब वह या तो प्रेग्नेंट थीं या पहले से एक बच्चे की मां थीं। खास बात ये है कि इन सितारों ने जब अपने पार्टनर को अपनाया तो उनके बच्चों को भी बिना किसी भेदभाव के अपनाया था। सौतले बच्चों संग इन स्टार्स ने न तो कभी भेदभाव किया न ही कभी इनसे अपनी पार्टनर को अलग करने की कोशिश की। तो चलिए आपको आज ऐसे ही कुछ सितारों से मिलवाएं जो अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं।
-
अनुपम खेर ने जब किरण खेर से शादी की थी तब वह पहले से शादीशुदा थीं और उनका एक बेटा भी था। किरण की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी। गौतम बेरी से तलाक के बाद किरण ने अनुपम से शादी की और अनुपम ने उनके बेटे को भी अपना नाम दिया है। चार साल की उम्र से किरण के बेटे सिंकदर अनुपम को अपना पिता मानते रहे हैं और बाप-बेटे के बीच जबरदस्त बॉडिंग भी है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sara-ali-khan-farhan-akhtar-sunny-deol-arjun-kapoor-pooja-bedi-calls-her-step-mother-by-name/1719521/"> किसी ने कहा डायन तो कोई लेता है नाम, इन एक्टर्स के अपनी सौतेली मां से ऐसे हैं संबंध</a> )
-
राजेश खट्टर ने अभिनेत्री नीलिमा आजमी से तब शादी की थी जब वह पंकज कपूर से अलग हो गई थीं और उनका एक बेटा यानी शाहिद कपूर भी था। बावजूद इसके न केवल राजेश ने नीलिमा से शादी की थी बल्कि शाहिद को भी बाप का प्यार दिया था। राजेश खट्टर अपने बेटे ईशान और शाहिद कपूर में कभी कोई अंतर नहीं किए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-are-around-the-age-of-step-mother-some-are-2-and-5-years-younger/1721256/ "> सनी देओल और हेमा मालिनी ही नहीं, ये स्टार्स भी अपनी सौतेली मां से हैं महज कुछ साल छोटे, ये एक्ट्रेस स्टेपमॉम से हैं 5 साल बड़ी</a> )
-
सलीम खान ने हेलेन से दूसरी शादी की थी और हेलेन ने सलीम खान के तीनों बेटे यानी सलमान खान, सुहैल और अरबाज को अपना ही बच्चा माना। तीनों बच्चों संग उनका रिश्ता बेहद खास है और उनकी संपत्ति के हकदार उनकी बेटी ही नहीं तीनों बेटे भी हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-akhilesh-yadava-step-mom-and-dimpla-yadav-mil-wants-to-join-politics-but-sp-supremo-always-denied/1740679/ "> राजनीति करना चाहती थीं मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी और अखिलेश यादव की सौतेली मां, डिंपल यादव के ससुर ने ये कहते हुए हमेशा कर दिया मना </a> )
-
बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्रनाथ जुत्शी से आमिर खान की चचेरी बहन नुजहत से शादी की थी। नुजहत ने राजेंद्रनाथ से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल पाल से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा इमरान पाल यानी इमरान खान हुए थे। बाद में है नुजहत ने राजेंद्रनाथ जुत्शी से शादी की। हालाकि इनका भी 2006 में तलाक हो गया, लेकिन राजेंद्र अपने सौतेले बेटे इमरान से बेहद प्यार करते हैं और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया हे कि उन्होंने अपनी संपत्ति भी उनके नाम कर दी है। इमरान खान ने भी अपने कई इंरव्यू में राजेंद्रनाथ संग अपनी बेहतरीन बॉडिंग का जिक्र किया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-meet-his-stepmother-hema-malini-at-mukesh-ambani-nita-ambani-residence-antillia-see-what-heppend-there/1745691/ "> जब मुकेश अंबानी के घर सौतेली मां हेमा मालिनी से हो गया सनी देओल का सामना, जानिए क्या हुआ था वहां</a> )
-
किरण राव ने आमिर खान से शादी की और आमिर और रीना दत्ता के बच्चों को भी अपना ही बच्चा माना। किरण और आमिर की पहली पत्नी की बेटी ईरा के बीच बेहतरीन बॉडिंग है। दोनों एक दूसरे के साथ दोस्ताना संबंध शेयर करती हैं। (All Photos; Social Media)