-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शादी की रस्में सामूहिक विवाह के एक दिन बाद मामेरू रस्म से शुरू हुई जिसके बाद गृह शांति पूजा औत संगीत सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ। दोनों की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। (PTI)
-
एशिया और भारत से सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास दुनिया की एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी कारों का कलेक्शन है। आइए जानते हैं उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं। (PTI)
-
फेरारी पुरोसांगु
अनंत अंबानी के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक फेरारी पुरोसांगु लग्जरी कार है। इस कार को सिर्फ 3.3 सेकंड में ही 0-100 KM/hr की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। (@purosanguepage/Insta) -
रोल्स रॉयस फैंटम
अनंत अंबानी की कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम कार भी शामिल है। इसकी दो वेरिएंट आती हैं। एक मॉडली की कीमत 8.99 करोड़ रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.48 करोड़ रुपये है। (@Rolls-Royce Motor Cars/FB) -
रोल्स-रॉयस कुलिनन
अनंत अंबानी के पास रोल्स रॉयस की एक और महंगी कार कुलिनन भी है। इस लग्जरी कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। (@Rolls-Royce Motor Cars/FB) -
बेंटले बेंटायगा
दुनिया की महंगी और लग्जरी कारों में शामिल बेंटले बेंटायगा भी अनंत अंबानी की कार कलेक्शन में शामिल है। इस कार की कीमत 4.10 करोड़ रुपये है। (@bentayga_official/Insta) -
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
अनंत अंबानी के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार भी है। ये कार सिर्फ 4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इंडिया में इसकी शुरुआती कीमत 3.29 करोड़ रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.04 करोड़ रुपये है। (@bentleymotors/Insta) -
लेम्बोर्गिनी उरुस
लेम्बोर्गिनी उरुस इटली की कंपनी है। अनंत अंबानी के इस कार की भारत में 4.18 करोड़ रुपये कीमत है। (@lamborghini_uruss/Insta) -
इन कारों के भी हैं मालिक
इन कारों के अलावा अनंत अंबानी के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी फ्लाइंग स्पर, मर्सिडीज मेबैक S660-गार्ड, मर्सिडीज बेंज G63 AMG, BMW i8, फेरारी SF 90 और रेंज रोवर वोग जैसी कई और लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं। (@Land Rover/FB)