-
ये किस्सा फिल्म हिरोइन का है। फिल्म में कभी करीना कपूर (Kareena Kapoor ) की जगह चार महीने एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने काम किया था, लेकिन अचानक उनकी प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में आते ही डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था। यहां तक कि उन्होंने ऐश के कारण खुद के डिप्रेशन में जाने की बात भी कह दी थी। तब अपनी बहू के समर्थन में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उतरना पड़ा था।
-
फिल्म ‘हिरोइन’ के लिए ऐश्वर्या, डायरेक्टर मधुर भंडारकर की पहली पसंद थीं, लेकिन ऐश्वर्या से जुड़े एक मामले से मधुर भंडारकर इतने नाराज हुए कि उन्होंने फिल्म से उनका कांट्रेक्ट खत्म कर दिया।
-
फिल्म से ऐश को निकालने के बाद भी मधुर भंडारकर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने ऐश पर तमाम आरोप लगने शुरू कर दिए।
-
मधुर ने कहा था कि फिल्म हिरोइन को बनाने से पहले उन्होंने डेढ़ साल तक रिसर्च किया था। खून-पसीना लगाकर वह अपना सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बना रहे थे लेकिन ऐश के कारण उन्हें तगड़ा घाटा हुआ है।
-
मधुर ने बताया था कि फिल्म के लिए 40 लोकेशन फाइनल हुई थी,लेकिन जब मधुर को ऐश की प्रेग्नेंसी की बात मीडिया से पता चली तो उनको बहुत झटका लगा।
-
मधुर का कहना था कि ऐश चार महीने की प्रेग्नेंट थी और ये बात उन्हें मीडिया से पता चली थीं। फिल्म में कई चीजें ऐसी थीं जो एक प्रेग्नेंट महिला को नुकसान पहुंचा सकती थीं ।
-
मधुर ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री विश्वास पर चलती है और ऐश्वर्या ने इसे तोड़ दिया था ।’फिल्म की कुछ शूटिंग हो चुकी थी और 65 दिन की शूटिंग बची थी । मधुर ने कहा कि ये झटका उनको डिप्रेशन में ले आया था और वह 8 दिन तक सदमे में थे और ऑफिस तक नहीं गए।
-
मधुर द्वारा बहू पर लगाए आरोपों के बाद ससुर अमिताभ बच्चन ने कहा था- जब ऐश्वर्या ने फिल्म साइन की तब सभी जानते थे कि वे शादीशुदा हैं तो क्या डायरेक्टर का ये कहना है कि एक्टर्स को शादी नहीं करना चाहिए या उन्हें बच्चे पैदा नहीं करना चाहिए। (All Photos: Social Media)
