-
एलोवेरा
एलोवेरा के पौधे की जड़ें बारिश के पानी में सड़ जाती हैं। इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा पानी न बरसता हो। -
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट बारिश के पानी में खराब हो जाता है क्योंकि यह एक इनडोर प्लांट है और इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। -
कैक्टस
कैक्टस का पौधा एक रेगिस्तानी प्लांट है। ज्यादा पानी की वजह से कैक्टस की पत्तियां गल सकती हैं और यह पौधा मर भी सकता है। -
मनी प्लांट
मनी प्लांट का पौधा भी जरूरत से ज्यादा पानी पड़ने पर सड़ जाता है। इसलिए इसे शेड वाली जगह पर रखें। -
ट्यूलिप
ट्यूलिप फूल के पौधे बहुत नाजुक होते हैं और बारिश के पानी में खराब हो जाते हैं। इसलिए इन पौधों को छायादार यानी शेड वाली जगह पर ही रखें। -
ऑर्किड
ऑर्किड फूल के पौधे बहुत नाजुक होते हैं और बारिश के पानी में यह खराब हो जाते हैं। इसलिए इन पौधों को भी शेड वाली जगह पर ही रखें। -
चमेली
चमेली को कम पानी की जरूरत होती है, ज्यादा पानी से इसके पौधे खराब हो जाते हैं। -
गुड़हल
इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत होती है, बारिश में इसके पौधे खराब हो जाते हैं। -
सूरजमुखी
सूरजमुखी को बहुत ज्यादा धूप की जरूरत होती है। बारिश में इसका पौधा मर सकता है।
(Photos Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: इस जानवर को दिया गया प्रियंका चोपड़ा का नाम, देसी गर्ल ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन)
