-
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद को युवा नेता बताते रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नीतियों को जनता विरोधी भी। अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में बीजेपी (BJP) से दुखी होकर यहां तक कह दिया था कि बीजेपी जनता को परेशान करने के प्रयोग करते हैं। योगी और मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने क्या कहा था आइए आपको बताएं।
-
एनडीटीवी के साथ बातचीत में अखिलेश ने देख में जनता को बीजेपी की नीतियों और योजनाओं से हो रही दिक्कतों पर खूब गुस्सा निकाला था। ( नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा था-भैंस-बकरी से रिश्ता नहीं, तो गाय के लिए पैसा दे दो )
-
अखिलेश ने कहा था कि मोदी सरकार जनता को तंग करने के नए-नए प्रयोग करती है।
-
अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी के पास एक प्रयोगशाला है, जिसमें जनता को कैसे परेशान किया जाए इस पर प्रयोग होता है। ( ‘यहां तो रोमियो पकड़ रहे, ये क्या समझेंगे फिल्मी गाने’-अखिलेश यादव ने योगी-मोदी की उड़ाई थी खिल्ली )
-
अखिलेश ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी वाली दो शपथ लेकर सत्ता में आते हैं। दो शपथ वाली ये सरकार जनता विरोधी है।( ‘अगली बार हम भी गोबर और पांच थन वाली गाय पर मांगेंगे वोट’, अखिलेश यादव ने जब योगी-मोदी पर साधा था निशाना )
-
अखिलेश ने कहा था कि यूपी में बीजेपी की ठोंको सरकार हर किसी को केवल ठोकने में यकीन करती है।(All Photos: PTI)
