-
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेस में जब पत्रकारों ने आजम खान से जुड़ा सवाल पूछा तो अखिलेश यादव को गुस्सा आ गया था। आरोप था कि मुलायम सिंह यादव के बेटे ने पत्रकार को सवाल पूछने पर धमकी भी दी थी और सपा समर्थकों ने यह देखते ही पत्रकारों पर हमला कर दिया था। हंगामा इतना बढ़ गया था कि पत्रकारों के कैमरे और पैर टूट गए थे और बाद में अखिलेश यादव के खिलाफ पुलिस कंप्लेन तक कर दी गई थी। हालांकि, बाद में अखिलेश ने इन सब मामलों से पल्ला झाड़ लिया था।
-
मुरादाबाद में 11 मार्च 2021 में अखिलेश एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों से वह नाराज नजर आ रहे थे। पत्रकारों का आरोप था कि प्रेसवार्ता में एक पत्रकार को उन्होंने सवाल पूछने पर छोटा पत्रकार कह दिया था।
-
मामला यही नहीं थमा जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से उनके पारिवारिक रिश्तों और आज़म खान को लेकर सवाल किया तो अखिलेश यादव का पारा चढ़ गया। इसे भी पढ़ें- मायावती को बर्थडे पर बधाई न देने की अखिलेश यादव ने ठानी, मुलायम के बेटे का खत्म हुआ बुआ प्रेम
-
अखिलेश ने पत्रकार से उलटे सवाल दागा कि उनको कैसे पता की उनका प्रधानमंत्री जी से अच्छे रिश्ते हैं? अखिलेश ने कहा था कि अगर उन्होंने आज़म खान के बारे में पीएम से बात की भी होगी तो वह उन्हें क्यों बताएं। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के गढ़ में घुसकर जब मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने कहा था- कुंडा जोन का टूट गया तिलिस्म
-
आजम खान के सवाल के बाद अखिलेश यादव कई और सवालों पर भी बेहद विचलित हो गए थे और उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार को कह दिया कि वे लोग बिके हुए पत्रकार हैं, सिर्फ उनसे ही क्यों पूछते हैं, भाजपा से क्यों नहीं पूछते।
-
पतत्रकारों का आरोप था कि अखिलेश के इशारे पर ही उनके सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों पर हमला किया था। इस दौरान कई पत्रकार होटल के रसोईं में छिपकर अपनी जान बचाई, जबकि कई घायल हो गए और उनके कैमेर आदि टूट गए थे।
-
इसके बाद पत्रकार अवधेश पराशर ने अखिलेश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 342 (गलत तरीके से कारावास), और 323 (चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी थी।
-
आजम खान और भाजपा के सवाल से अखिलेश यादव का आक्रामक तेवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया था। इसे भी पढ़ें- ‘21 जूतों से बीजेपी नेता देते हैं एक-दूसरे को सलामी’, जब अखिलेश यादव ने ‘ संतकबीरनगर कांड’ पर ली थी चुटकी
-
Photos: PTI