-
ऐश्वर्या राय अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से फिल्में करना छोड़ दी थी, लेकिन डिलीवरी के काफी साल बाद वह जब फिल्मों में वापसी कीं तो वह पहले जैसी ही नजर आई थीं। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान और प्रेग्नेंसी के बाद भी ऐश रेड कारपेट पर हमेशा नजर आई थीं। बेबी बंप के साथ और डिलिवरी के बाद ऐश कितना बदल गई थीं, चलिए देखें।
-
ऐश्वर्या राय साल 2010 में बेबी बंप के साथ कई बार नजर आई थीं। अप्रैल 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था।
-
प्रेग्नेंसी के दौरान ऐश व्हाइट शिमरी गाउन में बेबी बंप को फ्लांट करते हुए रेड कारपेट पर वॉक की थीं।
-
प्रेग्नेंसी के बाद ऐश का वेट काफी बढ़ गया था, बावजूद इसके वह रेड कारपेट पर चलने को तैयार हो गई थीं।
-
पोस्ट प्रेग्नेंसी ऐश जब पहली बार रेड कारपेट पर दिखी तो देखने वालों की दो राय सामने आई थी।
-
ब्लैक गाउन में ऐश को देखकर कुछ ने जहां उनकी खूबसूरती और बढ़ने की बात की थी, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया था।
-
ऐश अपनी फिगर को लेकर कांशियस थीं, लेकिन पोस्ट प्रेग्नेंसी अपने वेट बढ़ने से वह बिलकुल परेशान नजर नहीं आई थीं।
-
ऐश ने आराध्या के जन्म के कई साल बाद जब फिल्मों में कब बैक किया तो देखने वाले देखते ही रह गए थे। वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और फिट नजर आई थीं। Photos: Social Media