-
ऐश्वर्या राय एक समय टॉप डिमांडिंग एक्ट्रेस थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया। हालांकि ऐड और दूसरे कई अन्य स्रोतों से उनकी कमाई अब भी जारी है।
-
साल 2009 में जब फोर्ब्स ने हॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाले करीब 1,411 सितारों की सूची जारी की थी, तब सेलेब्स में ऐश 387 रैंक पर थीं और सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय एक्ट्रेस थीं।
-
एनॉलेज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल कुल संपत्ति 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 227 करोड़ रुपये है।
-
2019 की फोर्ब्स हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में अक्षय कुमार चौथे पायदान पर थे। 2019 में इस लिस्ट के मुताबिक उनकी कमाई 6.5 करोड़ डॉलर रही थी। अक्षय की 2020 में कमाई 4.85 करोड़ डॉलर (करीब 362.78 करोड़ रु) थी।
-
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, दो दशक से अधिक के अभिनय करियर और मॉडलिंग के अलावा विज्ञापनों से ऐश्वर्या की कुल कमाई 258 करोड़ रुपये और सालाना 15 करोड़ रुपये है।
-
ऐश के पास मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये है।
ऐश्वर्या का दुबई के पाम जुमेरा गोल्फ एस्टेट के सैंक्चुअरी फॉल्स में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 15.6 करोड़ रुपये है। -
ऐश्वर्या बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी की मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 3.65 करोड़ रुपये है। साथ ही उनके पास 2.35 करोड़ रुपये की Mercedes Benz S500 भी है।
-
बता दें कि 2009 में फोर्ब्स की लिस्ट में कमाई के मामले में आमिर 540 वें स्थान पर थे, इसके बाद शाहरुख (735), सलमान (753), इरफान (825) और ऋतिक (1,059) स्थान पर थे।
-
ऐश की अधिकांश कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और व्यक्तिगत निवेश से आती है।
-
बता दें कि, ऐश ने देशभर में ग्रामीण लोगों की मदद के लिए 2004 में ऐश्वर्या राय फाउंडेशन की स्थापना भी की थी। Photos: Social Media
