-
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। उनके कई भक्त ऐसे हैं जो वृंदावन आने के बाद फिर कभी वापस गए ही नहीं। प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा दिए गए प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया भी पर भी खूब वायरल होते रहते हैं। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
कुछ समय पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग महाराज की शरण में पहुंचे थे। अब महिला क्रिकेट टीम की एक स्टार क्रिकेटर भी प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची हैं। आइए जानते हैं उन्होंने महाराज से क्या सवाल किया और जवाब में क्या मिला? (PremanandJi Maharaj/FB)
-
एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धुरंधर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा खराब फॉर्म और टीम की हार को लेकर प्रेमानंद महाराज से सवाल करती नजर आ रही हैं। (Deepti Sharma/IFB)
-
हाल ही में महिला द हंड्रेड टूर्नामेंट खेलकर इंग्लैंड से वापस लौटी दीप्ति शर्मा ने सवाल किया कि जब चाह कर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो काफी नकारात्मकता आ जाती है। ऐसे में उस वक्त अच्छे प्रदर्शन के लिए क्या करना चाहिए? (Deepti Sharma/IFB)
-
प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, संयमी व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। थोड़ी सफलता आ जाने पर हम संयम को खो देते हैं। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
इसके आगे प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर संयम और अभ्यास, इन दोनों को हमारे जीवन में योग हो तो कभी कोई परास्त नहीं कर सकता है। इसके साथ ही एक खिलाड़ी को रोज अभ्यास करते रहना बेहद जरूरी है। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
इसके बाद दीप्ति शर्मा ने फिर सवाल किया कि लगातार मैच जीतते जाते हैं लेकिन फाइनल में आकर किसी छोटी सी बात के चलते हार जाते हैं। ये कैसे संभव हो जाता है? (Deepti Sharma/IFB)
-
इसपर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि यह प्रारब्ध है, जो कभी परास्त तो कभी विजय भी दिला देता है। ऐसे ही हमारी सावधानी, संयम और अभ्यास हटा तो चूक हो सकती है। (PremanandJi Maharaj/FB)