-
jबॉलीवुड एकटर संजय दत्त एक बार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ में थे और यहीं उनकी मुलाकात राजा भैया से हुई थी। राजा भैया और संजय दत्त की मुलाकात सामान्य रही, लेकिन उनके समर्थकों के सामने जब मीटिंग की तस्वीरें वायरल हुईं तो रोष फैल गया।
-
अभिनेता संजय दत्त साल 2018 में अपनी नई फिल्म ‘प्रस्थानम’ की शूटिंग के लिए लखनऊ में मौजूद थे। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रही थी। इसे भी पढ़ें-राजा भैया ने कार डिजाइनर पर किया था केस, धोखाधड़ी का कुंडा विधायक ने लगाया था आरोप
-
‘प्रस्थानम’ तेलगू फिल्म की री-मेक थी और इसमें संजय दत्त नेशनल पीपुल पार्टी के नेता ठाकुर बलदेव प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं। संजय दत्त का रोल राजा भैया के किरदार से मिलता-जुलता बताया जा रहा था।
-
राजा भैया भी मुन्ना भाई के फैन थे सो उनसे मिलने गए थे, लेकिन इस मुलाकात के बाद राजा भैया के समर्थक इस बात से नाराज हो गए कि संजय दत्त ने राजा भैया का अपमान किया था।
-
असल में राजा भैया से मुलाकात के समय ये तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसमें संजय दत्त का पैर और चप्पल का निचला हिस्सा राजा भैया की तरफ था। इसे भी पढ़ें- राजा भैया ने किया था ऐलान अखिलेश यादव के साथ हैं और रहेंगे, फिर क्यों टूटा मुलायम के बेटे से मोह
-
राजा भैया के समर्थ इस तस्वीर को देखकर बेहद नाराज हुए थे और संजय दत्त को अभिमानी बता कर उनका विरोध शुरू कर दिया था। इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव के लिए मेरी पार्टी के दरवाजे खुले हैं’, राजा भैया ने मुलायम सिंह यादव के बेटे को दिया था ऑफर
-
राजा भैया के समर्थक इसे असभयता बता संजय दत्त से माफी की मांग करने लगे थे। इसे भी पढ़ें- जानिए राजा भैया का नाम रखे जाने के पीछे की कहानी
-
वीर अभिमन्यु सेना के अध्यक्ष धमेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा था कि भले ये गलती अनजाने में हुई थी, लेकिन संजय दत्त को राजा भैया से मुलाकात के समय अपने व्यवहार को संयमित रखना चाहिए था।
-
हालांकि, जब ये बात संयय दत्त के कैंप को पता चली तो उन्होंने माफी मांगी और मामला रफा-दफा हो गया था। इसे भी पढ़ें- राजा भैया का इस विधायक ने तोड़ा था रिकॉर्ड, बीजेपी को जिसके जीतने पर था कभी संशय
-
Photos: Social Media
