-
मुंबई के कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया (Dilip Chhabria) पर एक बार राजा भैया (Raja Bhaiya) ने भी केस दर्ज करा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का अरोप लगाया था। अब इस मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का भी नाम शामिल हो गया है। कपिल ने दिलीप के बेटे बोनिटो छाबरिया (Bonito Chhabria) पर पांच करोड़ की धोखाधड़ी का केस (Fraudlent Case किया था। इस मामले में बोनिटो की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
-
मुंबई के कार डिजाइनर दिलीप छाबड़ा से राजा भैया अपनी एक कार मॉडीफाइड करा कर कस्टमाइज करा रहे थे। राजा भैया का आरोप था कि कार डिजाइनर दिलीप ने एक करोड़ 24 लाख रुपये लेने के बावजूद गाड़ी की डिलिवरी नहीं की थी। इसे भी पढ़ें- राजा भैया ने कार डिजाइनर पर किया था केस, धोखाधड़ी का कुंडा विधायक ने लगाया था आरोप
-
कुछ ऐसी ही धोखधड़ी का शिकार कपिल भी हो चुके हैं। कपिल शर्मा ने साल 2020 में मुंबई पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि दिलीप छाबड़िया और अन्य ने मिलकर उनसे 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
-
इस शिकायत में पुलिस को कपिल ने ये भी बताया कि उन्होंने कपिल छाबड़िया को अपनी एक वैनिटी बस को डिजाइन करने के लिए मार्च और मई 2017 के बीच छाबड़िया को पांच करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन 2019 तक इसमें कोई काम नहीं हुआ , जिसके बाद कपिल शर्मा ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क किया था।
-
कपिल का अरोप था कि छाबड़िया ने वैनिटी बस के पार्किंग चार्ज के रूप में पिछले साल उनको 1.20 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया था और तब उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। इसे भी पढ़ें- कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड्स की जब भी आती है कॉल, पत्नी गिन्नी को इस कारण तुंरत पकड़ाते हैं फोन
-
बता दे कि पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले साल कई करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाला के संबंध में दिलीप छाबड़िया को भी गिरफ्तार किया था। इसे भी पढ़ें- कपिल शर्मा से लेकर सुमोना चक्रवर्ती और सुनील ग्रोवर तक, जानें किस कॉमेडियन के पास है कौन सी कार
-
Photos: Social Media
