
कपिल शर्मा शो में कॉमेडी का पंच हर किसी को भाता है। कभी किसी की खिंचाई होती है तो कभी किसी एक्टर का राज खुलता है, लेकिन अरबाज खान ने कपिल की राज जानने के लिए अपने शो में एक बार बुलाया था। यहां कपिल ने अपने कई ऐसे राज खोले जिसे शायद ही कोई जानता होगा।

कपिल ने अरबाज खान के साथ अपने सोशल मीडिया के विवादों पर भी बात की थी।

कपिल का कहना था कि वह भी एक आम इंसान हैं और उनके अंदर भी सभी इमोशन्स हैं। कई कॉमेडी के अलावा भी इमोशन्स बाहर आ जाते हैं।

कपिल ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर किए अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और जब वह किसी के कमेंट का जवाब दे रहे होते थे तो उन्हें खुद पता नहीं होता था कि वह क्या लिख रहे हैं।

कपिल ने हंसते हुए कहा था कि कोई रात के 1 बजे से पांच बजे के बीच यदि मैसेज कर रहा है तो समझ लेना चाहिए कि उस बंदे की हालत क्या होगी।

कपिल ने अरबाज से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात करते हुए कहा कि शादी के बाद अपनी पत्नी को फोन का पासवर्ड दे चुके हैं और जब भी उनके पुराने पाप (एक्स गर्लफ्रेंड) पत्नी के सामने आते हैं तो वह तुंरत सरेंडर कर जाते हैं।

कपिल ने बताया कि एक्स का फोन आता है तो वह गिन्नी को फोन पकड़ा देते हैं, ताकि विवाद ही खड़ा न हो सके। कपिल ने कहा कि सफल शादीशुदा जीवन का यही राज है।

कपिल ने कहा कि पत्नी को सब बता दो और गलतियां सामने आएं तो सिर झुका लो।(Photos: Social Media)