-
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पिता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) को क्रिकेट (Cricket) से इतना लगाव था कि वह कहते थे कि यदि मुझे राजनीति में न होते वह क्रिकेटर ही बनते। राजनीति की व्यस्तताओं के बीच भी माधवराव क्रिकेट के मैदान पर नजर आ जाते थे और कोशिश करते थे सांसदों के बीच अधिक से अधिक मैच हुआ करे। माधवराव के क्रिकेट से जुडें कई किस्से भी रहे हैं और एक मजेदार किस्सा कांग्रेसी नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के साथ का है, जब दोनों मैदान पर बैटिंग करने उतरे थे।
-
1980-81 में सांसदों के बीच एक क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। अहमद पटेल और माधवराव बैंटिंग के लिए उतरे थे और अहमद चौके-छक्के लगा रहे थे। माधवराव दूसरे छोड़ पर खड़े थे।
-
अहम रन कम ले रहे थे या दो रन ले रहे थे जिससे माधवराव की स्ट्राइक नहीं आ रही थी। अहमद जब अपनी सेंचुरी के करीब पहुंच रहे थे तो माधवराव का धैर्य जवाब दे गया और वह उनके पास पहुंचे।
-
माधवराव ने अहमद से गुस्सा दिखते हुए कहा कि क्या वह केवल उनके लिए यहां दौड़ने आए हैं।
-
अहमद पटेल माधवराव से डर गए और अपनी सेंचुरी कंप्लीट करने से कुछ रन पहले ही जानबूझकर हाउट हो गए।
-
पवेलियन लौटने के बाद उनसे किसी ने पूछा कि आप आउट क्यों हो गए। पटेल ने जवाब दिया कि और क्या करता। सिंधिया गुस्सा हो रहे थे। वे कांग्रेस के बड़े नेता हैं और मैं अदना सा सांसद।
-
बता दें कि माधवराव सिंधिया राजनीति हो या क्रिकेट दोनों में ही अपनी गंभीरता कायम रखते थे।
-
एमपी के सीएम बनने से लेकर राजीव गांधी के हत्या के बाद पीएम बनने के प्रबल दावेदार में माधवराव थे, लेकिन कभी दिग्विजय सिंह तो कभी नरसिम्हा राव ने उसने ये बाजी मार ली थी।
-
Photos: social Media
