-
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो धर्मेंद्र (Dharmendra) पर मरने वाले केवल उनके फैंस ही नहीं रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी उन्हें बहुत पसंद करती हैं। एक एक्ट्रेस ने तो खुल कर कहा था कि उन्हें अगर मौका मिलता तो वह धर्मेंद्र से शादी कर लेतीं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि अर्चना पूरन सिंह (Acharna Puran Singh) हैं। अर्चना को धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन जब वह उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ पर्दे पर आईं तो ऐसे हॉट सीन दिए कि कोहराम ही बच गया था।
-
अर्चना पूरन सिंह ने अपने फिल्मी करियर में बहुत बोल्ड सीन दिए हैं, लेकिन सनी देओल के साथ उनका एक किस सीन खूब चर्चा में था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hurt-by-sunny-deol-pain-accident-happened-with-hema-malini-stepson/1768192/ "> हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा, पिता धर्मेंद्र ने किया था खुलासा</a> )
-
जबकि अर्चना असल में धर्मेंद्र की हार्डकोर फैन रही हैं। अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र के सामने ही अपने प्यार को कबूला था।
-
अर्चना ने धर्मेंद्र को बताया था कि वह अपने पति परमीत को शादी से पहले ही बोल दी थीं कि यदि उन्हें धर्मेंद्र के साथ भागकर शादी का मौका मिला तो वह तुंरत तैयार हो जाएंगी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-son-karan-deol-vs-esha-deol-know-about-relationship-and-bonding-between-dharmendra-grandson-and-hema-malini-daughter/1768807/">बुआ से महज 9 साल छोटे हैं सनी देओल के बेटे, पिता की सौतेली बहन ईशा से ऐसे हैं करण के संबंध</a> )
-
अर्चना कपिल के शो में ठहाके मारते हुए नजर आती हैं, लेकिन एक समय वह बेहद बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bobby-deol-had-taken-an-oath-in-the-name-of-step-mother-hema-sunny-deol-was-forced-to-break-promise/1758623/ ">सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट </a> )
-
अर्चना ने 1990 में उनकी एक फिल्म आई थी ‘आग का गोला’। इस फिल्म में सनी देओल को स्वीमिंग पूल अर्चना ने किस किया था और उस समय ऐसे सीन करना बहुत बोल्ड माना जाता था।
-
इस फिल्म में हॉट अवतार में दिखीं अर्चना ने पूरी फिल्म में सनी संग कई ऐसे सीन दिए थे, जो बेहद बोल्ड थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-had-given-for-marriage-with-hema-malini-know-how-many-mehers-what-was-special-in-nikahnama/1756387/">धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को बीवी बनाने के लिए दिए थे जानिए कितने मेहर, सनी देओल के पिता के निकाहनामे में थी ये खास बात </a> )
-
बतौर लीड एक्ट्रेस वे लंबी पारी नहीं खेल पाईं. उन्होंने बड़े बैनर्स की 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए थे। (All Photos: Social Media)
