-
सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद ही खास होता है। इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु और खुशहाल व्यवहारिक जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सजती-संवरती भी हैं। (Photo: Indian Express) करवा चौथ के दिन कलर का भी है खास महत्व, इन रंगों के कपड़े नहीं पहनने चाहिए
-
करवा चौथ के दिन महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर तैयार भी होती हैं और तरह-तरह के फेशियल करवाती हैं। लेकिन अब आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 9 ऐसे नेचुरल फेस स्क्रब जो त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बनाने के साथ ही डेड स्किन को भी हटाने में मदद करेंगे। (Photo: Pexels)
-
1- ओटमील और दही
करवा चौथ पर आप ओटमील और दही को मिलाकर फेस स्क्रब तैयार कर सकती हैं। दाग-धब्बे, झुर्रियां, पिंपल्स और शुष्क त्वचा से छुटकारा मिल सकता है और चेहरे की चमक भी बढ़ जाएगी। (Photo: Freepik) -
2- कॉफी और चीनी
करवा चौथ से पहले अपने चेहरे पर कॉफी और चीनी का पेस्ट तैयार कर हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें। इससे न सिर्फ फेस पर ग्लो आएगी बल्कि झुर्रियों, डेड स्किन और ऑयली स्किन से भी छुटकारा मिल सकता है। (Photo: Freepik) पहली बार रखने जा रही हैं करवा चौथ का व्रत तो रखें इन बातों का ध्यान? -
3- बेसन और मुल्तानी मिट्टी
बेसन और मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल या फिर कच्चा दूध मिलाकर स्क्रब तैयार कर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल होती है और साथ ही दाग-धब्बे भी गायब हो सकते हैं। (Photo: Pexels) -
4- नारियल तेल और चीनी
नारियल तेल में थोड़ी सी चीनी मिलाकर अपने चेहरे को हल्के हाथों से कुछ देर मसाज कर लें। इससे त्वचा को नमी मिलती है और कोमलता बढ़ती है। साथ ही मुर्झाई त्वचा से भी राहत पा सकती हैं। (Photo: Pexels) -
5- खीरा और नमक
खीरा और नमक को मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और चेहरे पर कुछ देर मसाज करें। इससे त्वचा हाइड्रेट रखती है। साथ ही डेड और ऑयली स्किन से भी छुटकारा मिल सकता है। (Photo: Unsplash) पुरानी मेहंदी डिजाइन से हो गई हैं बोर तो अब ट्राई करें बिल्कुल लेटेस्ट, हाथों को देख लोग कहेंगे ‘वाह’ -
6- टमाटर और दही
टमाटर को स्मैश कर उसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से तुरंत ग्लो आ सकता है। यह चेहरे की रंगत को बढ़ाने के साथ ही हाइड्रेट भी रखता है। (Photo: Pexels) -
7- अखरोट और शहद
दरदरे पिसे हुए अखरोट में एक चम्मच शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार करने से आपको इसका असर खुद दिखने लगेगा। (Photo: Pexels) -
8- मसूर स्क्रब
मसूर की दाल को 2 घंटे के लिए भिगो दें फिर इसे मिक्सी में दरदरा पीस लें और इसमें शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें। इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार अप्लाई करें। इससे चेहरे पर ग्लो आती है और साथ ही दाग-धब्बे और बेजान त्वचा से भी राहत पा सकती हैं। (Photo: Pexels) -
9- ब्राउन शुगर स्क्रब
ब्राउन शुगर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर कुछ देर तक स्क्रब करें। इससे त्वचा चमकदार होती है। इसके बाद फेस पर कोई मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें। (Photo: Pexels) करवा चौथ पर सबसे अलग होगा आपके मेहंदी का डिजाइन, सोलह श्रृंगार में खिल उठेगा प्यार का रंग
