-
बालों का झड़ना और टूटना आजकल आम समस्या बन गई है। गलत खानपान, तनाव, हार्मोनल बदलाव और प्रदूषण के कारण हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं। लेकिन सही पोषण और कुछ खास ड्राई फ्रूट्स का सेवन करके आप अपनी इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं 7 ऐसे ड्राई फ्रूट्स जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
बादाम
बादाम में विटामिन ई और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये दोनों तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनके टूटने-झड़ने की समस्या को कम करते हैं। रोजाना 5-6 बादाम खाने से बालों की सेहत में फर्क महसूस किया जा सकता है। (Photo Source: Unsplash) -
अखरोट
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो बालों की ग्रोथ और चमक बढ़ाने में मदद करता है। नियमित अखरोट का सेवन बालों को मजबूत बनाता है और टूटने की समस्या को कम करता है। (Photo Source: Unsplash) -
काजू
काजू में मैग्नीशियम और कॉपर जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं और झड़ने की समस्या को कम करते हैं। रोजाना थोड़े से काजू खाने से बालों का स्वास्थ्य सुधरता है। (Photo Source: Unsplash) -
पिस्ता
पिस्ता में विटामिन ई और जरूरी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी बनाते हैं। पिस्ता का सेवन बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और टूटने की समस्या को कम करता है। (Photo Source: Unsplash) -
किशमिश
किशमिश में आयरन और अन्य मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। आयरन की कमी बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण हो सकती है। रोजाना कुछ किशमिश खाने से बालों की जड़ों को ताकत मिलती है और झड़ना कम होता है। (Photo Source: Unsplash) -
अंजीर
अंजीर में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। ये बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। अंजीर का नियमित सेवन बालों के टूटने की समस्या को कम करता है और उनकी ग्रोथ बढ़ाता है। (Photo Source: Unsplash) -
खजूर
खजूर विटामिन और मिनरल्स का एक बेहतरीन स्रोत है। ये बालों को पोषण देते हैं और झड़ने की समस्या को कम करते हैं। रोजाना खजूर खाने से बाल मजबूत और घने बन सकते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
नोट:
ड्राई फ्रूट्स का सेवन संतुलित मात्रा में करें। अत्यधिक सेवन से वजन बढ़ने या पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए? पहले निवाले से तय होती है सेहत, दिन की सेहतमंद शुरुआत के लिए जानें सही आहार)