-
शादी का हर एक फंक्शन खास होता है, लेकिन हल्दी सेरेमनी में दुल्हन की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इस मौके पर हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा में निखार और ग्लो नजर आए। अगर आप भी अपनी हल्दी सेरेमनी में शीशे जैसी चमकती स्किन चाहती हैं, तो इसके लिए शादी से पहले ही एक स्ट्रिक्ट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। यहां हम आपको कुछ नेचुरल टिप्स बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में एक खास निखार आएगा। (Photo Source: Pexels)
-
गुलाब जल
गुलाब जल एक बेहतरीन नेचुरल टोनर है। इसे रोज रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। गुलाब जल आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ ही उसे अंदर से साफ करता है, जिससे स्किन फ्रेश और चमकदार बनी रहती है। (Photo Source: Pexels) -
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन को शांत करने और उसे हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट तक मसाज करें और फिर छोड़ दें। नियमित इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। (Photo Source: Pexels) -
बादाम का तेल
बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को गहराई से पोषण देता है और उसे मुलायम बनाता है। इसे रोज रात में चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें। बादाम का तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग भी बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
शहद
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो त्वचा को नमी और चमक प्रदान करता है। इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। शहद से त्वचा निखरी और मुलायम बनती है। (Photo Source: Pexels) -
पपीते का पेस्ट
पपीते का पेस्ट त्वचा के डेड स्किन सेल्स को हटाता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन हेल्दी और चमकदार बनी रहेगी। (Photo Source: Pexels) -
नीम का तेल
नीम का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है। ये त्वचा को पिंपल्स और इन्फेक्शन से बचाता है। हल्दी सेरेमनी से पहले नीम का तेल लगाने से स्किन फ्रेश और हेल्दी बनी रहती है। रात में इसे स्किन पर लगाकर सोएं और सुबह चेहरा धो लें। (Photo Source: Pexels) -
बेसन और हल्दी का फेस पैक
हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के निखार में मदद करते हैं। हल्दी का पेस्ट बनाकर उसमें थोड़ा बेसन और दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। हल्दी का यह पैक आपकी स्किन को निखार और चमक देगा। (Photo Source: Freepik) -
दही और बेसन का पैक
दही और बेसन का पैक त्वचा को डीप क्लींज करता है और टैनिंग को भी हटाता है। 1 चम्मच दही में थोड़ा बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो लें, इससे आपकी स्किन साफ और फ्रेश नजर आएगी। (Photo Source: Pexels) -
खीरे का रस
खीरे का रस चेहरे पर लगाने से त्वचा में ठंडक मिलती है और यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है। हल्दी सेरेमनी से पहले खीरे का रस चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट तक छोड़ दें, फिर धो लें। यह स्किन को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
नारियल का तेल
नारियल का तेल स्किन को मॉइस्चराइज़ करने और त्वचा को मुलायम बनाने के लिए बहुत अच्छा होता है। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करने से स्किन में ग्लो आता है और यह प्राकृतिक रूप से निखरती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: घर पर उगाएं स्ट्रॉबेरी, 2 महीने में आने लगेंगे फल, जानें क्या है सही तरीका)