-
गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल लौटना हर बच्चे के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। मस्ती के दिन जब पढ़ाई के रूटीन में बदलते हैं, तो बच्चे अक्सर बोरियत महसूस करते हैं। लेकिन अगर पढ़ाई को भी मस्ती से जोड़ा जाए, तो न सिर्फ बच्चों का मन लगेगा, बल्कि उनका दिमाग भी तेज चलेगा। (Photo Source: Pexels)
-
इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है – एजुकेशनल गेम्स। यहां हम लाए हैं 10 ऐसे मजेदार एजुकेशनल गेम्स, जो बच्चों के दिमाग को फिर से एक्टिव करेंगे, वो भी मस्ती के साथ। (Photo Source: Pexels)
-
फैमिली क्विज नाइट
घर पर क्विज नाइट का आयोजन करें! अलग-अलग विषयों पर सवाल बनाएं – जैसे इतिहास, गणित, सामान्य ज्ञान या एनिमल ट्रिविया। हर बार कोई एक होस्ट बने और सवाल पूछे। सही जवाब पर पॉइंट्स और गलत पर फनी टास्क दें। बच्चों के साथ मिलकर खेलें और विनर को दें एक छोटा सा इनाम। इससे न सिर्फ उनका ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि फैमिली बॉन्डिंग भी स्ट्रॉन्ग होगी। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: शरीर की जरूरत के अनुसार पानी नहीं पी पा रहे हैं? पड़ सकता है बुरा प्रभाव, जानिए कैसे रखें खुद को हाइड्रेटेड) -
वर्ड सर्च या क्रॉसवर्ड
बच्चों की वोकैब और स्पेलिंग सुधारने के लिए ये गेम बेहतरीन है। आप ऑनलाइन वर्ड सर्च प्रिंट कर सकते हैं या खुद अपने हिसाब से बना सकते हैं। बच्चों की रुचि के अनुसार थीम चुनें – जैसे कार्टून, एनिमल्स या फूड। (Photo Source: Pexels) -
मैथ्स ट्रेजर हंट
मैथ्स को रोमांचक बनाने के लिए घर या गार्डन में ट्रेजर हंट प्लान करें। हर स्टेप पर कोई मैथ्स से जुड़ा सवाल या पहेली हो, जिसे हल करने पर अगला क्लू मिले। आखिर में छोटा-सा इनाम दें। यह गेम शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की एक्सरसाइज कराता है। (Photo Source: Pexels) -
मेमोरी ट्रे गेम
कंसन्ट्रेशन बढ़ाने के लिए यह क्लासिक गेम बेस्ट है। इसके लिए एक ट्रे में 10-15 चीजें रखें और बच्चों को उसे कुछ सेकंड तक देखने दें। फिर ट्रे को ढक दें और बच्चों से पूछें उन्होंने क्या-क्या देखा। धीरे-धीरे आइटम्स बढ़ाकर गेम को मुश्किल बनाएं। ये खेल उनकी याददाश्त और फोकस को बेहतर बनाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: एक ऐसा देश जो समय से 7 साल है पीछे, दुनिया में आधा बीत चुका है वर्ष 2025, मगर यहां अभी भी चल रहा है 2017) -
अल्फाबेट स्कैवेंजर हंट
A से Z तक के अक्षरों के लिए घर में चीजें ढूंढना एक मजेदार खेल है। बच्चों को एक अक्षर दें और उनसे कहें उस अक्षर से शुरू होने वाली कोई वस्तु ढूंढें। इससे उनकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स और अक्षर पहचानने की क्षमता बढ़ेगी। बड़े बच्चों के लिए इसे स्टोरी टेलिंग में भी बदल सकते हैं – हर चीज से एक कहानी बनानी होगी। (Photo Source: Pexels) -
प्रिटेंड शॉप
अपने लिविंग रूम को शॉप बना दें। चीजों पर कीमत लिखें, बच्चों को एक बजट दें और उनसे खरीदारी करवाएं। ये गेम जोड़-घटाव और बजट प्लानिंग सिखाने का ये एक शानदार तरीका है। कभी-कभी रोल बदलें – बच्चा शॉपकीपर और आप ग्राहक! (Photo Source: Pexels) -
ब्रेन-बूस्टिंग बिंगो
बच्चों के लिए बिंगो कार्ड बनाएं जिसमें मैथ्स टेबल्स, स्पेलिंग, वोकैब या अन्य सवाल हों। सही जवाब मिलने पर एक बॉक्स क्रॉस करें। ये गेम रिवीजन के लिए बेहद काम का है और पढ़ाई को बोरिंग नहीं बनने देता। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दुनिया में किस जानवर की सबसे तेज है नजर? जानिए किसकी आंखों में छुपा है कमाल का विज्ञान) -
बिल्ड-ए-स्टोरी
बच्चे की कल्पना शक्ति और भाषा कौशल को निखारने के लिए एक लाइन से कहानी शुरू करें और हर सदस्य एक-एक लाइन जोड़ता जाए। यह गेम कल्पनाशक्ति, व्याकरण, शब्दावली, सीक्वेंसिंग और कहानी कहने की क्षमता को सुधारता है – और हंसी मजाक की भी कमी नहीं रहती। (Photo Source: Pexels) -
एजुकेशनल ऐप्स और वेबसाइट्स
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स हैं जैसे Busy Things, जहां बच्चों के लिए इंटरेक्टिव मैथ्स, फोनेटिक्स, कोडिंग और आर्ट के गेम्स मिलते हैं। स्क्रीन टाइम को यूटिलाइज करने का यह स्मार्ट और फन तरीका है। (Photo Source: Pexels) -
DIY साइंस एक्सपेरिमेंट्स
साइंस को एक्साइटिंग बनाने के लिए घर पर छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट करें – जैसे विनेगर और बेकिंग सोडा से ज्वालामुखी बनाना या पानी और लाइट से रेनबो बनाना। ये छोटे एक्सपेरिमेंट्स बच्चों को जिज्ञासु बनाते हैं और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: नर्स को ‘सिस्टर’ क्यों कहा जाता है? जानिए इसके पीछे की कहानी)
