-
पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के प्रहार के बाद इस मुद्दे पर खासी बहस छिड़ी हुई है। इस हमले में कितने आतंकियों की मौत हुई, उस पर वायु सेना का कहना है कि उसका काम मरने वालों की संख्या की गिनती करना नहीं है। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस हमले में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। विपक्ष ने यह कहते हुए शाह पर हमले किए कि जब वायुसेना को ही सही आंकड़े नहीं पता तो बीजेपी अध्यक्ष किस आधार पर ये दावे कर रहे हैं। उधर, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी यह मांग कर चुके हैं कि भारत को इस हमले से जुड़े सबूत दुनिया के सामने रखने चाहिए। नेताओं के इन बयानबाजियों को लेकर टि्वटर यूजर्स का एक तबका बेहद नाराज है। उनका कहना है कि सेना के इस पराक्रम को लेकर सबूतों की मांग करना सही नहीं है। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस मुद्दे के सहारे नेताओं पर तंज कसकर जमकर चुटकियां लीं। आगे की स्लाइड्स मे देखें कुछ ऐसी ही मजेदार तस्वीरें (All Photos: Twitter)
-
मरने वाले आतंकियों की संख्या वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर टि्वटर पर यूं चुटकी ली गई। (@History of India Twitter)
-
ट्रोल्स ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी नहीं बख्शा । (फोटो सोर्स- @KashyapSewak Twitter)
-
ममता बनर्जी के बयान पर एक यूजर ने यूं मजे लिए। (फोटो सोर्स- @Akshaysinghel Twitter)
-
टि्वटर यूजर्स ने इस विवाद में अमिताभ बच्चन की भी एंट्री करा दी। (फोटो सोर्स- @thetemporalmonk Twitter)

आम जनता के साथ-साथ टीवी एंकर्स पर भी विंग कमांडर अभिनंदन का खुमार चढ़ गया है। (फोटो सोर्स- @anilp68 Twitter) -
इस पाकिस्तानी 'सुपरहीरो' की फोटो देखी है कभी? (फोटो सोर्स- @MeghrajsinhJ Twitter)