Reliance JioFiber लॉन्चः जानें कितने के हैं प्लान्स, क्या देगी रिलायंस जियो और क्या है इनमें खास?
JioFiber के तहत मुफ्त में एचडी टीवी सेट, लैंडलाइन से जीवन भर के लिए फ्री वॉइस कॉल्स, 700 रुपए प्रति माह के सबस्क्रिप्शन पर 100 मेगाबिट (एमबीपीएस) से एक जीबीपीएस ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी।
रिलायंस JioFiber सेवा गुरुवार (पांच सितंबर, 2019) को लॉन्च हुई है। ये प्लान्स 699 रुपए से 8499 रुपए के बीच मिलेंगे। सबसे कम टैरिफ वाले प्लान में 100 Mbps की नेट स्पीड मिलेगी, जबकि ज्यादातर ऑफर्स में बाकी सभी सर्विसेज का एक्सेस मिलेगा। वैसे तो जियो फाइबर 12 अगस्त को ही लॉन्च हो गया था, पर कमर्शियली तौर पर इसका आगाज आज से हुआ है। JioFiber के तहत मुफ्त में एचडी टीवी सेट, लैंडलाइन से जीवन भर के लिए फ्री वॉइस कॉल्स, 700 रुपए प्रति माह के सबस्क्रिप्शन पर 100 मेगाबिट (एमबीपीएस) से एक जीबीपीएस ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी। आगे की स्लाइड्स में जानिए कि आखिर आज लॉन्च हुई सेवा के तहत क्या-क्या और कितने में मिलेगा: