-
आज के दौर में स्मार्टफोन पर लोगों की निर्भरता काफी बढ़ गई है। कई जरूरी ऐप हमारे स्मार्टफोन को और भी उपयोगी बना देते हैं, लेकिन कई बार इंटरनेट नहीं होने की वजह से कुछ जरूरी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते। हालांकि कुछ ऐप ऐसे भी हैं जिनके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती। जानिए पांच ऐसे उपयोगी ऐप के बारे में…
-
ऑफलाइन इंडियन रेलवे टाइम टेबल<br/><br/>रेल टिकट का पीएनआर नम्बर या फिर ट्रेन का टाइम टेबल और वह किस रूट से जाती है, रेल यात्रा में यह जानना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अगर इंटरनेट की सुविधा न हो तो परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसे में आप इंडियन रेलवे ऑफलाइन टाइम टेबल एप की मदद ले सकते हैं। इसे सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने और समय-समय पर अपडेट करने के लिए ही इंटरनेट की मदद लेनी पड़ती है।
-
मैप एंड नेविगेशन ऑफलाइन<br/><br/>गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इस एप को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। किसी भी नई जगह की जानकारी के लिए यह ऐप बेहद मुफीद है। अच्छी बात यह है कि यह एप 33 भाषाओं में मौजूद है। जीपीएस की उपलब्धता इस एप्लीकेशन को और भी खास बनाती है।
-
इंग्लिश हिंदी डिक्शनरी-हिंखोज<br/><br/>इंग्लिश से हिन्दी या फिर हिन्दी से इंग्लिश में अनुवाद करने के दौरान कई बार हमारे सामने ऐसे शब्द आ जाते हैं जिनके बारे में जानने के लिए हमें इंटरनेट की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन हिंखोज एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसके लिए नेट की जरूरत नहीं पड़ती। एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद आप आराम से इसका उपयोग कर सकते हैं।
-
मौसम पूर्वानुमान (ऑफलाइन वेदर फॉरकास्ट)<br/><br/>मौसम कैसा रहेगा यह जानने के उत्सुकता हमेशा ही बनी रहती। खासकर तब जब हम कहीं बाहर निकलने की तैयारी कर रहे होते हैं। ऐसे में ऑफलाइन वेदर फॉरकास्ट का इस्तेमाल करना बहुत उपयोगित साबित होता है। 14 भाषाओं में मौजूद यह ऐप मौसम के मौजूदा तापमान के साथ-साथ, वहां की नमी-आर्द्रता आदि के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाता है। ऑफलाइन वेदर फॉरकास्ट एप की सुविधा का लाभ बिना इंटरनेट के उठाया जा सकता है।
-
अमेजन किंडल एप<br/><br/>यह ऐप वैसे लोगों के लिए हैं जो ई-बुक पढ़ने का शौक रखते हैं और किताबों को साथ लेकर नहीं चलना चाहते। अमेजन किंडल एप में ऑफलाइन किताब पढ़ने की सुविधा है। इस ऐप को डाउनलोड करने और फिर जिस किताब को आप पढ़ना चाहते है, उसे खोजने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
