-
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान, बॉलीवुड में हमेशा से खान सरनेम वाले इन एक्टर्स का डंका बजता रहा है। एक वक्त भी ऐसा आया था जब खान सरनेम हिट फिल्मी करियर की गारंटी बन गया था। लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले ऐसे कई एक्टर्स भी हैं जिनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है। इनमें से कई एक्टर्स को एक्टिंग विरासत में मिली लेकिन इसके बावजूद वो इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा पाने में नाकाम रहे हैं। चलिए जानते हैं उन एकटर्स के बारे में।
-
Zayed Khan
एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान के बेटे जायद खान ने फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह शादी नंबर 1, फाइट क्लब और युवराज जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन वह अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने में असफल रहे। (Source: Zayed Khan/Facebook) -
Fardeen Khan
मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए। फरदीन ने प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसके बाद वह कुछ और फिल्मों में नजर आए, मगर अपने पिता की तरह स्टारडम पाने में नाकाम रहे। (Source: Fardeen Khan/Facebook) -
Arbaaz Khan
इस लिस्ट में सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम भी शामिल है। ‘हैलो ब्रदर’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसी हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद अरबाज अपने भाई कि तरह इंडस्ट्री में दबदबा बनाने में नाकाम रहे हैं। (Source: Arbaaz Khan/Facebook) -
Sohail Khan
सलमान खान के दूसरे भाई सोहेल खान ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन बतौर हीरो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा सफलता हासिल नहीं हो सकी। (Source: Sohail Khan/Facebook) -
Imran Khan
आमिर खान के भांजे इमरान खान ने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने करियर की अच्छी शुरुआत की थी। मगर इस फिल्म के बाद वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाल कर पाने में नाकाम रहे। (Source: Imran Khan/Facebook) -
Faissal Khan
आमिर खान के छोटे बाई फैजल खान ने फिल्म मदहोश से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गए। वह अपने भाई की तरह सफलता पाने में नाकाम रहे। (Source: Faissal Khan/Facebook) -
Shadab Khan
बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाकर नाम कमाने वाले अमजद खान के बेटे शादाब खान भी कुछ फिल्मों में काम करने के बाद गुमनाम हो गए। उन्होंने फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड डेब्यू किया था। मगर इसके बाद कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली। (Source: Shadab Khan/Facebook) -
Sarfaraz Khan
कादर खान के बेटे सरफराज खान सलमान खान की फिल्म तेरे नाम और मैंने दिल तुझको दिया में दिखाई दिए थे। मगर वो अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने में असफल रहे। (Source: Sarfaraz Khan/Facebook) -
Ayub Khan
दिलीप कुमार के भतीजे अयूब खान भी बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। फिल्म ‘माशूक’ से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने ‘सलाम’ और ‘खिलौना’ जैसी कई फ्लॉप फिल्में दी है। (Source: Ayub Khan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: खुद को मनहूस समझने लगी थीं विद्या बालन, रात में मंदिर जाकर निकालती थीं फ्रस्ट्रेशन)