-
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जरीन खान (zareen khan) का एक्टिंग करियर खास नहीं रहा है। उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से की थी। करियर भले ही खास ना रहा हो लेकिन वो निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस शिवाशीष मिश्रा को डेट करने को लेकर हेडलाइन्स में रही हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि उनका ब्रेकअप हो गया है। (Photo- Zareen Khan/Insta)
-
जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा। एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर इन दिनों ऐसी चर्चा है कि उनका बॉयफ्रेंड और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेट शिवाशीष मिश्रा से सालों का रिश्ता टूट गया है। दोनों अलग हो गए हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से उनके ब्रेकअप की खबर को कंफर्म किया गया है। (Photo- Zareen Khan/Insta)
-
बताया जा रहा है कि जरीन खान और शिवाशीष का ब्रेकअप कुछ महीनों पहले ही हो गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते को कंफर्म किया था और ना ही ब्रेकअप पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट दी है। (Photo- Zareen Khan/Insta)
-
जरीन खान और शिवाशीष के रिश्ते को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों साल 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। करीब 3 साल साथ रहने के बाद अब रिश्ता खत्म कर दिया है। (Photo- Zareen Khan/Insta)
-
जरीन खान ने पिछले महीने भारती सिंह के पॉडकास्ट में शिरकत की थी और शादी को लेकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने बताया था कि वो शादी क्यों नहीं करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनको शादी नहीं करना है। वो इस बोझ तो नहीं मानती हैं लेकिन, उन्होंने आज के समय का हवाला देकर कहा था कि आज की शादी बस तीन महीने ही टिक पाती है। (Photo- Zareen Khan/Insta)
-
जरीन खान ने एक बार फिल्मीज्ञान से बात की थी और कहा था कि वो शादी में विश्वास नहीं रखती हैं। इस दौरान उन्होंने कबूला था कि उनका एक बॉयफ्रेंड है हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। (Photo- Zareen Khan/Insta)
-
इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो शादी में विश्वास नहीं रखती हैं। इसे लेकर उनका मानना है कि दो लोगों को साथ रहने के लिए सरकार या फिर किसी के मुहर की जरूरत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा था कि किसी को हर्ट नहीं करना चाहिए, जिसकी बन रही है वो रह रहा है। (Photo- Zareen Khan/Insta)
-
जरीन का मानना था कि अगर कोई एक-दूसरे की कंपनी को इन्जॉय कर रहा है तो वो उसे साथ रहने के लिए किसी के स्टैंप की जरूरत नहीं है। (Photo- Zareen Khan/Insta)
