-
तबला के जादूगर उस्ताद जाकिर हुसैन के तबले की धुन अब नहीं सुनाई देगी। 73 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। काफी समय से वो दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। इस वक्त पूरा देश उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं अब उनकी फैमिली के बारे में: (Photo: Indian Express)
-
जाकिर हुसैन का पूरा नाम जाकिर हुसैन अल्लारखा क़ुरैशी था। उन्होंने मुंबई के माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। (Photo: Indian Express)
-
उस्ताद जाकिर हुसैन मशहूर तबला वादक अल्लाह रक्खा के बेटे थे। अल्लाह रक्खा ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी बानी बेगम से तीन बेटे जाकिर हुसैन, फजल कुरैशी और तौफीक कुरैशी और दो बेटियां खुर्शीद औलिया नी कुरैशी और रजिया थीं। दूसरी पत्नी जीतन बेगम थीं जिनसे एक बेटी रूही बानो और एक बेटा साबिर था। (Photo: Indian Express)
-
1980 के दशक में रूही बानो पाकिस्तान की मशहूर अदाकाराओं में से की थीं। उन्होंने दो शादियां की थी लेकिन एक भी नहीं चल सकी। उनका एक बेटा भी था जिसका लाहौर में 20 साल की उम्र में हत्या कर दिया गया था। (Photo: Zakir Hussain/Insta)
-
बेटे की हत्या के बाद रूही बानो ने एक्टिंग छोड़ दी थी। इस घटना से वो पूरी तरह कभी उबर नहीं पाईं और साल 2019 में उन्होंने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। (Photo: Zakir Hussain/Insta)
-
जाकिर हुसैन ने साल 1978 में कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से शादी की थी। एंटोनिया मिनेकोला उनकी मैनेजर भी थीं। एंटोनिया की जाकिर हुसैन की मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई थी जहां वो नृत्य सीखा करती थीं। इसी के बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठें। (Photo: Zakir Hussain/Insta)
-
जाकिर हुसैन और एंटोनिया मिनेकोला की दो बेटियां हैं। अनीसा कुरैशी बड़ी और इजाबेला कुरैशी छोटी बेटी हैं। (Photo: Zakir Hussain/Insta)
-
जाकिर हुसैन की बड़ी बेटी अनीसा कुरैशी एक फिल्म निर्माता हैं। वहीं, उनकी छोटी बेटी इजाबेला कुरैशी न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं। (Photo: Indian Express) तबला वादक ही नहीं एक बेहतरीन एक्टर भी थे जाकिर हुसैन, इन फिल्मों में दिखी कमाल की अदाकारी
