-
प्रिंस नरुला और उनकी पत्नी युविका चौधरी के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। युविका चौधरी मां बनने वाली हैं और कुछ समय पहले ही कपल ने इंस्टाग्राम पर बड़े ही खूबसूरत तरीके से फैंस को गुडन्यूज दी थी। (Photo-Yuvika Chaudhary)
-
इसके बाद हाल ही में युविका का बेबी शावर हुआ, जिसमें वह बेबी बंप और चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। फैंस युविका को प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं।(Photo-Yuvika Chaudhary)
-
इसके बाद हाल ही में युविका का बेबी शावर हुआ, जिसमें वह बेबी बंप और चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। फैंस युविका को प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं।(Photo-Yuvika Chaudhary)
-
अब युविका ने सोशल मीडिया के सहारे फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है उन्होंने मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया है।(Photo-Yuvika Chaudhary)
-
युविका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मैं अपने आप को पहचान भी नहीं पा रही हूं। इसका भी एक मजा है। बाद में तो ये गायब हो जाएगा।”(Photo-Yuvika Chaudhary)
-
उन्होंने आगे कहा, “तो प्वॉइंट पर आते हैं। आप सभी जानना चाहते थे ना कि मैं मां कैसे बनी तो हां मैंने आईवीएफ के सहारे कंसीव किया है। लेकिन आईवीएफ मैंने क्यों चुना, ये मैं आप सभी को बताऊंगी। मैं आप लोगों से बहुत सी चीजें साझा करना चाहती हूं, ताकी बाकी औरतों को वो ना झेलना पड़े जो मैंने झेला है।”(Photo-Yuvika Chaudhary)
-
युविका ने फिलहाल इसके बारे में नहीं बताया कि उन्होंने नेचुरल प्रेग्नेंसी की बजाय IVF क्यों चुना, लेकिन जो भी है उनके फैंस इस बात स खुश हैं कि वो मैं बनने वाली हैं और जल्द ही आईवीएफ के पीछे का कारण बताएंगी।(Photo-Yuvika Chaudhary)
-
युविका चौधरी और प्रिंस नरुला एक दूसरे से पहली बार ‘बिग बॉस 9’ में मिले थे और वहीं दोनों को प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में एक दूसरे से शादी कर ली थी।(Photo-Yuvika Chaudhary)
