यूट्यूबर अरमान मलिक अपने व्लॉग्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं। (image: payal_malik_53 instagram)हाल ही में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। (image: payal_malik_53 instagram)जल्द ही अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी। (image: payal_malik_53 instagram)अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने बताया कि उनकी डिलीवरी को अभी सिर्फ 3 हफ्ते बचे हैं। 3 हफ्ते बाद वह दो जुड़वा बच्चों को इस दुनिया में लाएंगी। (image: payal_malik_53 instagram)बता दें कि पायल आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई हैं. कुछ दिक्कत होने की वजह से वह नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं। (image: payal_malik_53 instagram)उनका पहला बेटा चिरायु भी आईवीएफ से हुआ है। (image: payal_malik_53 instagram)बता दें अरमान ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक से 2011 में शादी की थी। (image: payal_malik_53 instagram)