-
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो के लीड स्टार्स मोहसिन खान (कार्तिक) और शिवांगी जोशी (नायरा) के बीच की केमेस्ट्री भी लोगों को पसंद है। ऑनस्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी दर्शक नायरा और कार्तिक की जोड़ी पॉपुलर है। रील लाइफ में पति-पत्नी का रोल अदा करने वाले मोहसिन और शिवांगी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शिवांगी और मोहसिन अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीर शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में शिवांगी ने मोहसिन संग शो के एक सीन की तस्वीर को शेयर किया है। जिस पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। लोगों ने नायरा और कार्तिक की जोड़ी को बेस्ट बताया है। वहीं कुछ लोग शो में चल रहे इन दिनों ट्रैक को शानदार बताया है। लोगों का कहना है कि उन्हें शो में नायरा और कार्तिक के मिलन का इंतजार है। (फोटो सोर्स-@shivangijoshi instagram)
-
शिवांगी जोशी ने मोहिसन खान के तस्वीर शेयर कर लिखा है- कायरा। दरअसल शिवांगी और मोहिसन के फैन्स उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। (फोटो सोर्स-@shivangijoshi instagram)
-
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी एक-दूसरे को बीते तीन सालों से डेट कर रहे हैं। मोहसिन ने साल 2017 में शिवांगी को डेट करने की खबरों पर मुहर लगाई थी। (फोटो सोर्स-@shivangijoshi instagram)
-
शिवांगी को डेट करने पर मोहसिन ने कहा था, ''इन दिनों तमाम तरह की खबरें उड़ रही हैं। मैं नहीं चाहता कि इस कारण हमारे काम और दोस्ती पर प्रभाव पड़े। सच यह है कि पहले हम केवल दोस्त थे। हमारी दोस्ती प्यार में कुछ दिन पहले ही बदली है। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था। मुझे लगता है कि यह उसकी शालीनता थी। हम अभी एक-दूसरे को समझ रहे हैं।'' (फोटो सोर्स-@shivangijoshi instagram)
-
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान पोज देते हुए। (फोटो सोर्स-@shivangijoshi instagram)
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान।(फोटो सोर्स-@shivangijoshi instagram)
