-
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से फेम पाने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) करीब 8 साल बाद अपनी को-एक्ट्रेस संग फिर से काम करने जा रहे हैं। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अनेरी वजानी (Aneri Vajani) हैं।अनेरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज शेयर कर बताया है कि दोनों नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं।
-
वहीं मोहसिन खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनेरी के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों का क्यूट अंदाज नजर आ रहा है।
-
दोनों ने विडियो भी शेयर की हैं। अनेरी ने स्टोरी पर विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘8 साल बाद दोनों एक साथ शूटिंग कर रहे हैं।’
-
साथ ही अनेरी ने लिखा, ‘इन खूबसूरत लोगों के साथ शूटिंग कर रही हूं।’
-
हालांकि दोनों किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी उन्होंने सार्वजनिक नहीं की है।
-
दोनों ने टीवी शो ‘निशा और उसके कजन्स’ में साथ काम किया था और यह शो 2015 में ऑफ एयर हो गया था।
-
मोहसिन की बात करें तो इस वक्त वह हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें वह लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं।
-
वहीं अनेरी वजानी अभी प्रसिद्ध टीवी शाे अनुपमा में काम कर रही हैं। फैंस मोहसिन और अनेरी को एक-साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। (All Photos: Social Media/Screenshot)