-
तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बिग बॉस ओटीटी (OTT) की विनर तेजस्वी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो में नागिन (Naagin) का रोल प्ले कर रही हैं। तेजस्वी से पहले 9 एक्ट्रेसेस एकता कपूर के लिए नागिन का रोल प्ले कर चुका हैं। आइए जानते हैं उनके नाम:
-
साल 2015 में मौनी रॉय ने नागिन के पहले सीजन में लीड रोल प्ले किया था।
-
अदा खान नागिन के पहले और दूसरे रोल में शेषा नाम की नागिन के रोल में थीं।
-
करिश्मा तन्ना ने शो के तीसरे सीजन में रूही नाम की नागिन का रोल प्ले किया था।
-
एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने नागिन 3 में बेला नाम की नागिन का किरदार निभाया था।
-
नागिन 3 में अनिता हसनंदानी ने विशाखा नाम की नागिन का रोल प्ले किया था।
-
निया शर्मा में नागिन 4 में लीड रोल प्ले किया था।
-
नागिन 4 में सायंतनी घोष वृंदा नाम की नागिन के किरदार में नजर आई थीं।
-
नागिन 4 में ही हिना खान आदि नागिन के रोल में थीं।
-
सुरभि चंदना भी एकता कपूर के इस पॉपुलर शो में नागिन बन चुकी हैं।
-
All Photos: Social Media