-
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स आज विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष दस बल्लेबाजों में शामिल हो गये हैं। (फोटो: एपी)
-
इसके साथ ही डिविलियर्स ने किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड भी बनाया। (फोटो: एपी)
-
डिविलियर्स ने यूएई के खिलाफ 99 रन बनाये जिससे विश्व कप में उनकी कुल रनसंख्या 1142 पर पहुंच गयी है। इससे वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच गये. भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर (2278 रन) शीर्ष पर काबिज हैं। (फोटो: एपी)
-
अपनी पारी के दौरान डिविलियर्स ने चार छक्के लगाये। इससे वर्तमान विश्व कप में उनके कुल छक्कों की संख्या 20 हो गयी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2007 में 18 छक्के लगाये थे। (फोटो: एपी)
-
डिविलियर्स विश्व कप में ओवरआल 36 छक्के जड़ चुके हैं जो कि रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (31 छक्के) दूसरे और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (29 छक्के) तीसरे नंबर पर हैं। (फोटो: एपी)
-
डिविलियर्स 99 रन पर आउट हो गये। वह विश्व कप में तीसरे बल्लेबाज हैं जो केवल एक रन से शतक से चूक गये थे। (फोटो: एपी)
-
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी 2011 में आयरलैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गये थे। (फोटो: एपी)
